एनएसयूआई द्वारा चीन बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को केंडेल जलाकर श्रद्धांजलि दी अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
139

अजयगढ़,एन एस यू आई द्वारा
चीन बार्डर पर सहीद हुये जवानों को कैंडल जलाकर याद किया और
युवाओं की बुलंद आवाज कांग्रेस पार्टी के पूर्व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया
उनके जन्मदिन के अवसर पर अजयगढ़ के कुलियाना मोहल्ले के बच्चो को जन्मदिन के अवसर पर कापी-पिन, बिस्किट और कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क वितरित किए।
साथ ही बच्चो को साफ सफाई एवं मुंह में मास्क लगाने को और हाथ धोने की और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की समझाइश दी।
और आकाश जाटव द्वारा कहा गया कि चीन बार्डर पर शहीद हुए हमारे जवानों पर हमें गर्व है। कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ।हम जवानों को और उनके बलिदान सदा याद रखेंगे ।
और युवक कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष आकाश जाटव द्वारा राहुल गांधी जी के लिए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं आपकी सोच का परिणाम हूं, आम युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके लिए दरवाजा खोलने का काम आपने किया है आप किसी पद पर रहे या ना रहे हमारे लिए हमारे नेता आप ही रहेंगे।*
देश के युवाओं और गरीबों की बुलंद आवाज। सदैव राष्ट्रभक्ति और जन सेवा का जज्बा रखने वाले देश के जननायक राहुल गांधी जी को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई

जिसमे मुख्य रूप से एनएसयूआई अध्यक्ष व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आईटी सेल आकाश जाटव, पूर्व पार्षद प्रबल नारायण चतुर्वेदी, गणेश शाक्य, साजिद खान ,रफीक खान ,शहीद खान रितिक शाक्य दीपू शक्या अमित मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here