कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की छापेमारी मे शराब का जखीरा बरामद, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की छापेमारी मे शराब का जखीरा बरामद, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट दिनांक 12-11-2019 को कलेक्टर महोदय श्री के. वी. एस. चौधरी जी के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल जैन के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एल साहू के नेतृत्व में छापा मार कर हीरालाल साकेत, मीना साकेत सविता साकेत तीनो निवासी गनियारी वैढ़न, सीमा साकेत देवरा वैढ़न, द्वादस जायसवाल धनहरा माड़ा, रामपाल सिंह गोंड़ हटवा थाना माड़ा, सियाराम जायसवाल निवासी झारा थाना सरई, नीरज कुमार साहू निवासी पोखरी टोला थाना सरई के यहाँ से कुल24 पाव देशी मदिरा प्लेन, 09 लीटर हांथभट्ठी शराब, एवं 70 किलौ ग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च) के तहत प्रकरण बनाया गये। सहयोगी दल में आर एन साहू, भास्कर दत्त राल्ही, बहादुर सिंह गोंड़, आलोक सिंह चौहान आबकारी आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।

0
191

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here