कृति महिला मण्डल ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई रसद सामग्री व मास्क,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
147

सिंगरौली – नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अन्तर्गत आने वाली कृति महिला मंडल के सौजन्य से कोविड 19 जनित विषम परिस्थितियों से प्रभावित निकटवर्ती जरूरतमंद परिवारों को दैनिक जीवन यापन के लिए आवश्यक सामग्रियाँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं |

इसी क्रम में कृति महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा, समिति की अध्यक्षा, श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती नीलू ठाकुर, डा. सुनीता कुमारी एवम् श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को वार्ड क्रमांक 9 टेगोर वार्ड मे 200 किट रसद सामग्री , टालस्टाय वार्ड क्र0 4 में 119 किट रसद सामग्री एवं अन्य जरूरतमंदों को 23 किट रसद सामग्री मिलाकर कुल 332 किट रसद सामग्री, एवं 35 मास्क वितरित किये |

गौरतलब है कि वर्तमान परिस्थितियों के चलते जिन परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है, ऐसे निकटवर्ती परिवारों की मदद के लिए कृति महिला मण्डल के सौजन्य से लगातार रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया जा रहा है |

गोबिन्द राज,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here