कोरोना गाइडलाइन के तहत अजयगढ में मनाया गया ईद का त्यौहार अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
217

अमन चैन व कोरोना महामारी को देश से दूर करने मांगी गई दुआ

अजयगढ । कोरोना गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए अजयगढ में गाइड लाइन का पालन करते ईद का त्यौहार मनाया गया इस त्योहार को मीठी ईद भी कहा जाता है
इस्लाम धर्म को मानने बालो का सबसे बड़ा त्योहार है इससे पहले एक माह रमजान मुबारक का महीना होता है जिसमे मुस्लिम लोग पूरे माह रोजा नमाज जकात फितरा अदा कर बढ़ चढ़ कर इवादत करते है ओर सब्बाल की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है इस खुसी के मौके पर मुस्लिमो ने
देश मे अमन चैन व कोरोना महामारी को देश से दूर करने दुआ मांगी गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जामा मस्जिद में 5 लोगो के बीच नमाज अदा कि गई ओर बाकी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करेंगे । जिसका एलान मस्जिद से किया गया । ईद की नमाज सुबह साढ़े 8 बजे जामा मस्जिद के इमाम हाफिज हारून साहब ने 5 लोगो के साथ अदा की । मुस्लिम समुदाय के सदर मो0 नसीर ने अवाम से गुजारिश की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करे और अल्लाह से इस ववा को दूर करने दुआ करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here