श्री हनुमान मंदिर त्रिलोखर धाम खजुराहो में पूर्ण आहुति एवं भंडारा में उमड़ा देशी एवं विदेशी बजरंग भक्तों का सैलाब।


07 जून से चल रहे श्री हरिहरात्मक यज्ञ शिव पुराण एवं संगीतमय कथा के आयोजन का समापन लाखों भक्तों की उपस्थिति एवं भारत वर्ष तथा विदेशी भक्तों की उपस्थिति में हुआ समापन। इस कार्यक्रम में भक्तों ने प्रातः काल एवं सायं काल भक्ति मय संगीत का एवं हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। त्रिलोखर धाम में बजरंग सेना एवं खजुराहो डेवलपमेंट एशोसिएशन, विश्व हिन्दू परिषद एवं आर एस एस के स्वयं सेवकों ने यज्ञ स्थली के चारों तरफ वृक्षारोपण कर पर्यावरण के लिए एक नया संदेश दिया। त्रिलोखर धाम के मुख्य पीठाधीश पंडित श्री प्रमलदास जी महाराज ने ग्रामीण क्षेत्रों में संगीत विद्यालय खोलने की घोषणा की। भाजपा नेता पंडित सुधीर शर्मा ने कन्याभोज एवं चरण पूजन कर प्रसाद वितरण का सुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित श्री रामविशाल पाठक, श्री विजय नारायण त्रिपाठी, मुख्य यजमान संजू सेठ एवं मिजाजी पटेल रहे। व्यवस्थाओं के संचालन में अनुपम गुप्ता, पन्ना लाल अवस्थी, प्रकाश पटेल, परशुराम तिवारी, चार्ली राजा, पप्पू पाल, आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।






































