अजयगढ़। अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव में श्री सदगुरू सेवा ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट द्वारा अजयगढ़ में संचालित सदगुरू नेत्र जांच केंद्र में पदस्थ डाक्टर रोहित पाल द्वारा ग्राम पंचायत देवगांव में शिविर आयोजित किया गया जिसमें पैंतीस मरीजों की जांच की गई जिसमें आठ मरीजो में मोतियाबिंद पाया गया और अठारह मरीजों की जांच में चश्मा का नंबर आया एवम कुछ लोगों को एलर्जी, एवम नखूना की समस्या रही। सभी को निशुल्क दवा वितरण और उचित सलाह डाक्टर रोहित पाल द्वारा दी गई ।
जिसमें इनका सराहनीय योगदान रहा अरुण तिवारी, सनद तिवारी ग्राम सरपंच ,और पत्रकार एवम समाजसेवी जयराम पाठक का रहा ।