जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात 3 क्षत्र सहित 4 अष्टधातु मूर्तिया हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी पटेरा दमोह से संवाद न्यूज़ ब्यूरो विजय यादव की ग्राउंड रिपोर्ट

0
223

पटेरा- (संवाद न्यूज ) जैन मंदिर परिषर में स्थित सराफ जैन मंदिर में शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें 3 चांदी के क्षत्र लगभग कीमती 1 से 1.50 लाख वही अनमोल अष्टधातु से निर्मित 4 प्रतिमाएं जो शांतिनाथ,पारसनाथ,आदिनाथ, महावीर स्वामी की प्रतिमाएं चोरी हो जाने से जहा जैन समाज मे रोष व्याप्त है ।


घटना की जानकारी लगते ही पटेरा थाना पुलिसबल, एसडीओपी हटा, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट,के साथ डॉग स्कॉड टीम भे मौके पर पहुंची जहा बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही सराफ मंदिर की अभी फिलहाल ताला लगा दिया गया है वही सागर से कल स्पेशल टीम आने के बाद अत्यंत बारीकी से मंदिर परिसर के अंदर का निरीक्षण किये जाने की बात एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कही । विदित हो कि पटेरा क्षेत्र में जहां एक और असामाजिक तत्वों का बोलबाला दिखाई दे रहा है तो वही चोरी की वारदातों से आम जनमानस चिंता में है अब देखना यह होगा कि जैन मंदिर पटेरा में हुई इस चोरी का खुलासा पुलिस कब तक कर पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here