नगर परिषद अजयगढ में आपका संबल आपकी सरकार योजना कार्यक्रम आयोजित अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
161

संबल योजना में तीन हितग्राहियों को 8 लाख का मिला लाभ

अजयगढ़ । मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश के पालन में गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत
नगर परिषद कार्यालय अजयगढ़ में आपका संबल आपकी सरकार अंतर्गत संबल अनुगृह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण हितग्राहियों सहित अधिकारियों कर्मचारियो व जनप्रतिनिधियों उद्बोधन सुना गया
उक्त कार्यक्रम में संबल कार्ड धारियों के परिवार के सदस्यों की दुर्घटनाओं व सामान्य मृत्यु उपरांत इस योजना का लाभ लेने हेतु दावा किया गया था । नगर परिषद अजयगढ़ कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में तीन हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ है उक्त कार्यक्रम सुबह 11 :30 से शुरू किया गया था जिसमे सीएमओ के के तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर परिषद अंतर्गत 3 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है जिसमे रहीसा बेगम 4 लाख सुखमत भाट(शर्मा) 2 लाख ललिता कुशवाहा को 2 लाख की राशि एक क्लिक के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर कर व प्रमाणपत्र दे कर लाभान्वित किया गया है उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता संजय सुल्लेरे, पुर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव,राजकुमार खटीक, बीरेंद्र जेन, संजय गुप्ता, बबलू कुशवाहा, एवं सीएमओ के के तिवारी संजय जैन ,रज्जब खान ,भरत मिश्रा,मुनीन्द्र गर्ग नगर परिषद के कर्मचारी ,हितग्राही व सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here