नगर परिषद सीएमओ की मनमानी के चलते पीड़ित ने शरीर पर घासलेट उड़ेला,संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
133

नगर परिषद थांदला में जबरन सीएमओ प्रभारी सीएमओ अशोक चौहान अपनी मनमर्जी पर उतारू है नहीं करता है नियम और कानून की परवाह

गुरुवार को सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले अति गरीब धर्मेंद्र पिता पन्नालाल गोस्वामी को दाल रोटी से दूर कर देना यह अशोक चौहान ने ठाना है अशोक चौहान अपनी मनमर्जी के चलते कमला नगर में थांदला बामनिया रतलाम स्टेट हाईवे से लगाकर दुकानों का निर्माण करवा रहा है एवं बताया जाता है कि इन दुकानों को बाले बाले बेच भी चुका है और नगर परिषद में जमा के अलावा भ्रष्टाचार में उपलक्ष अलग से भी रुपए प्राप्त कर चुका है यह उन दुकानों का निर्माण है जिसकी शिकायत हुई है तहसीलदार ने जांच की है और जांच में अवैध निर्माण होना पाया गया है, अपना प्रतिवेदन एसडीएम थांदला एवं कलेक्टर झाबुआ को प्रस्तुत कर चुके हैं जो नियम अनुसार राजस्व विभाग को अब तक दुकानों का निर्माण हटाना ही था किंतु लचर एसडीएम एवं कलेक्टर के चलते निर्माण हटाया तो नहीं गया बल्कि कार्य भी बंद नहीं करवा सके यह दुकाने जिन का निर्माण हो रहा है जो एक स्थान नाले का है जहां निर्माण हो रहा है जो नियमों के विरुद्ध नजूल भूमि पर बिना किसी एनओसी के हो रहा है जिसमें तहसीलदार की टाउन एंड कंट्री की और सड़क विकास प्राधिकरण की स्वीकृति या अनापत्ति आवश्यक है और इन सभी मैं इस निर्माण पर आपत्ति भी ली है और एक बात पर जहां दुकानों का निर्माण अभी चल रहा है या भूमि शासकीय होकर बालक छात्रावास को आवंटित की हुई किंतु अशोक चौहान बेपरवाह दुकानों का अवैध रूप से निर्माण कार्य चलाए जा रहा है एनी दुकानों निर्माणाधीन के पास थांदला के अति गरीब धर्मेंद्र पिता पन्नालाल गोस्वामी लगभग 20 वर्षों से अपनी आजीविका चलाने के लिए छोटी सी दुकान लगाता है बीते 20 वर्षों से नगर परिषद मैं कर जमा कर रहा है बिजली के बिल जमा कर रहा है एवं मध्य प्रदेश सरकार ने 24 फरवरी 2016 का एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें यह निर्देश है कि 3 वर्ष से जो व्यक्ति सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहा है नगर परिषद ऐसे व्यवसाई को दुकान आवंटित कर दे यही नोटिफिकेशन लेकर धर्मेंद्र गोस्वामी ने सभी अधिकारियों को आवेदन किया है जिससे खींचते हुए सीएमओ धर्मेंद्र गोस्वामी को रोजी रोटी से विरक्त कर देना चाहता है कल गुरुवार को इस संबंध में धर्मेंद्र गोस्वामी ने एसडीएम थांदला को पुनः आवेदन किया एवं एसडीएम ने जांच कर प्रस्तुत करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है और सीएमओ को ऐसा गुस्सा आया कि वह तुरंत धर्मेंद्र के व्यवसाय स्थल पर पहुंचा और उसकी दुकान का सामान सड़क पर फेंकने लगा और जब धर्मेंद्र गोस्वामी और उसकी पत्नी का भी सब्र का बांध टूटा और दोनों पति पत्नी ने अपने शरीर पर घासलेट उड़ेल लिया और आग लगाई लेते कि अड़ोस पड़ोस के लोगों ने पकड़ लिया और दंपति जो अपने आप को आप के हवाले कर लेते को रोक लिया गया फिर आसपास के लोगों को भी गुस्सा आया और आसपास के लोगों ने सीएमओ को खरी खोटी सुनाना शुरू की और सब काले चिट्ठे मौखिक रूप से खोलें तो सीएमओ उल्टे पांव भागा एवं घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची और आसपास के लोगों ने पुलिस को भी बताया कि अशोक चौहान ऐसे दुर्भावना से इस परिवार को दाल बाटी कमाने खाने से दूर कर देना चाहता है तब पुलिस ने इस दंपति को आश्वस्त किया कि अब आइंदा पे टी एम ओ ऐसी हरकत करे तो डायल हंड्रेड पर फोन कर पुलिस की सहायता लेवेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here