अजयगढ:-अजयगढ के छोटी फील्ड में पन्ना के लोकप्रिय विधायक व कैबिनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रतिभाओं को निखारने अपनी विधानसभा के सभी मंडलों में विधायक कप टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया इसी क्रम में अजयगढ़ में खेले जा रहे विधायक कप में आज फाइनल अजयगढ व लौलास के मध्य खेला गया।जिसमें अजयगढ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी।ओर अमित जड़िया की शानदार 30 गेंदों में 53 रन के साथ साथ कमलेश व प्रशांत की 26-26 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत अजयगढ ने 20 ओवर में 187 रनों की शानदार पारी खेली।लौलास की ओर से रामहित व राजकिशोर ने 2-2 विकेट लिये।जबाब में खेलते हुए लौलास ने

शुरूवात के 4 ओवर में 40 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।इसके बाद लगाये गए कमलेश व नीलेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लौलास को केवल 107 रनों पर सीमित कर दिया।कमलेश व नीलेश ने 2-2 विकेट लिए।उनका साथ अनुज व चुन्नू ने 2-2 विकेट लिये।आज के मैच के अम्पायर कामता रावत व पार्थ यादव रहे।मैच के स्कोरर अनुपम व कमेंटेटर रोहित शर्मा रहे।टूर्नामेंट की विजेता टीम को 11 हजार की राशि जबकि उपविजेता को 5100 की राशि प्रदान की गई।आज के मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अमित जड़िया जब कि मैन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार मोनू त्रिपाठी को दिया गया।आज के मैच में केबनिट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा,जनपद अध्यक्ष सुरेश यादव, वरिस्ठ कार्यकर्ता संजय सुल्लेरे,मंडल अध्यक्ष उमेश सोनी,रजऊ राजा,उमेश निगम,रामायण लोध,संदीप विश्वकर्मा,राजेन्द्र खटीक,ऋषि सिंह,आदर्श सोनी,विशाल यादव,रामभुवन,अवध तिवारी, मनोज प्रताप सिंह,कामता आरख,प्रमोद सिंह,राज बहादुर सिंह,शीलू श्रीवास्तव, जयराम पाठक,पंकज मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, ब्रजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित रही।

































