नगर में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच वार्ड 11 से 15 व दूसरा मैच सीलोना टीम ने जीता अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
352

पन्ना विधायक एवम कैबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नगर व क्षेत्र की युवाओं की प्रतिभा को निखारने कराया जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

अजयगढ़। विधायक कप टूर्नामेंट समिति के सदस्य उमेश सोनी मंडल अध्यक्ष, अमित गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा, राजेंद्र खटीक महामंत्री, आदर्श सोनी कोसाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की आज दिनांक 6 फरवरी को अजयगढ के छोटी फील्ड में आयोजित विधायक कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए जिसमे पहला मैच 15-15 ओवर का वार्ड 11 से 15 टीम से जेतुपुर के बीच खेला गया था जिसमे वार्ड 11 से 15 की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी इस मैच में टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी सर्वेन्द्र द्वारा लगाई गई
वही दूसरा मैच सिलोना ओर उदयपुर के बीच 12-12 ओवर का खेला गया था जिसमे सिलोना ने 21 रन से मैच जीत लिया था । पहले मैच में ब्राबो को मेन ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि दूसरे मैच में राजु राजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कमेटेटर विकी सिवहरे सराहनीय कमेंट्री रही

समिति के सदस्य विशाल यादव, राम भूअन मिश्रा, जयराम पाठक एवम सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here