नवप्रवाह समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस प्रदेश सचिव ने ओखरावल के शासकीय विद्यालय के बच्चो को वितरित किया स्कूली बैग,संवाद news ब्यूरो गोबिंद राज की रिपोर्ट

0
98

शिक्षको व शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालो को किया सम्मानित

सिंगरौली (संवाद news)- नवप्रवाह समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा शनिवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओखरावल तहसील माड़ा में जाकर शासकीय विद्यालय के बच्चो को स्कूली बैग वितरित किया गया। साथ ही शिक्षको एवं शिक्षा मेें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। कांग्रेस प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओखरावल में कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चो को स्कूल बैग वितरित किया गया। इसके अलावा उत्कृष्ठ छात्र-छात्रओ और शिक्षको का सम्मान किया गया। बताया जाता है कि तकरीबन दो सौ छात्र-छात्रओ को बैग दिया गया है। वही श्री द्विवेदी ने विद्यालय के शिक्षको से कहा है कि जो भी हमारे लायक मदद होगी तो मै हर संभव प्रयास करुगा। इस दौरान ओखरावल सरपंच आनन्द विश्वकर्मा,पंच जमीर मोहम्मद, उप सरपंच रामअजोर वैश्य, नवप्रभात समिति के वरिष्ठ सदस्य अभय राज तिवारी ,पूर्व सरपंच परमेश्वर शाह,राम सिंह गोड़,रामाधार साकेत,प्राचार्य छोटे लाल सिंह गोड़,रामानुज शाह,अंजनी शाह,वासूदेव वैश्य,जगलाल शाह, राजेश जयसवाल , रामेश्वर पनिका, रमाशंकर पनिका, राजेंद्र सिंह गोड सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here