पेटलावद के समाज सेवियों ने जनसहयोग से की ऑक्सीजन मशीन की व्यवस्था , झाबुआ से संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
182

गौतम ग्रुप व जनसहयोग से पेटलावद पहुची साढ़े 16 लाख रुपये की ऑक्सीजन मशीन, संजीविनी के रूप में होगी साबित —

सरकार के द्वारा कोरोना माहमारी में सांधनो की अव्यवस्था के बाद समाज सेवियों को आगे आकर कोरोना माहमारी से निपटने के लिए आगे आना पड़ा, कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही थी, ऐसे में पेटलावद में शुक्रवार को साढ़े 16 लाख रुपये की लागत से लगने वाली मशीन पहुच चुकी है। जो कि 24 घण्टे 20 से अधिक बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई करेगी। जो कही न कही कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए संजीविनी साबित होगी। गौतम ग्रुप गौतम गेहलोत व जन सहयोग से साढ़े 16 लाख रुपए की ऑक्सीजन मशीन बुलवाकर पेटलावद सिविल हॉस्पिटल में एक प्लांट तैयार किया जा रहा है। जिससे ऑक्सीजन की कमी अब पेटलावद में नहीं होगी। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को काफी राहत मिलेगी। पेटलावद में करोड़ों रुपए की लागत से सिविल हॉस्पिटल बनकर तैयार था किंतु फिर भी उसमें बड़े स्तर पर ऑक्सीजन की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके चलते पेटलावद शहर एवं क्षेत्रवासियों को कोरोना की इस महामारी में या तो दम तोड़ना पड़ रहा था या फिर कहीं बाहर उपचार करवाने पर मजबूर होना पड़ रहा था। कोरोना महामारी में गुजरात सहित अन्य बड़े स्थानों पर हॉस्पिटलों में बैड फुल हो चुके हैं। ऐसे में मरीजों का उपचार होना असंभव था। किंतु अब पेटलावद सिविल हॉस्पिटल में समाजसेवी संस्था गौतम ग्रुप एवं जन सहयोग साढे 16 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। जिसकी मशीन गुरुवार को पेटलावद पहुच चुकी है।

गौतम ग्रुप के संचालक गौतम गेहलोत ने बताया की कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही थी, ऐसे में गौतम ग्रुप सहित जनसहयोग से एक योजना तैयार कर पेटलावद सिविल हॉस्पिटल में साढ़े 16 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। जो कि मशीन पेटलावद पहुच चुकी है। जिसका नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर पूजन पाठ कर सिविल हॉस्पिटल लेजाया जाएगा। जंहा करीब 2 से 3 दिन में प्लांट इंजीनियर के द्वारा शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here