प्राथमिक शाला मंगरा के बालक बालिका शौचालय निर्माण में हुआ जमकर भ्रष्टाचार दमोह से संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव की अपडेट

0
132

दमोह पटेरा प्राथमिक शाला मंगरा के शौचालय में शिक्षक मुन्ना दुबे द्वारा किया गया भ्रष्टाचार एक साल में ही शौचालय हो गया क्षतिग्रस्त पटेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव के ग्राम मंगरा का मामला जहां पदस्थ शिक्षक मुन्ना दुबे द्वारा लगभग एक डेढ़ साल पहले एक शौचालय निर्माण करवाया गया था जो सर्व शिक्षा अभियान द्वारा स्वीकृत किया गया जिसमें शिक्षक द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया है शौचालय की हालत खराब है शौचालय उपयोग करने योग्य नहीं है क्योंकि चारों ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है अगर बालिका बालक शौचालय का उपयोग करेंगे तो कभी भी छत गिरने का डर सताता रहता है क्योंकि घटिया सामग्री से शिक्षक द्वारा निर्माण करवाया गया है शासकीय राशि का दुरुपयोग कर निर्माण कार्य किया गया है शिक्षक का ही पुत्र ग्राम पंचायत में सरपंच है इस कारण शिक्षक की कोई भी शिकायत नहीं कर सकता अगर शिकायत होती है तो उसे ग्राम पंचायत के लाभ ना देने की धमकी दी जाती है जबकि ग्राम मंगरा में आदिवासी निवास करते हैं जिनके नाम प्रशासन लगातार लाखों की राशि देते हैं लेकिन इन शिक्षकों द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है अपने स्वयं के लाभ के लिए उपयोग किया जा रहा है शिक्षक मुन्ना दुबे तो अपनी ग्राम पंचायत सरपंची चलाते हैं क्योंकि जो सरपंच है इनके पुत्र उन्होंने तो कभी जनपद पंचायत कार्यालय भी नहीं देखा हर कार्य स्वीकृत करवाने के लिए शिक्षक मुन्ना दुबे जनपद पंचायत कार्यालय में रहते हैं स्कूल के समय भी जनपद पंचायत कार्यालय में ही मिलेंगे विद्यालय कभी नहीं खुलता 6 महीने में एक बार ही खुल जाए और आला अधिकारी इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं करते जन शिक्षक द्वारा कभी भी विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता क्योंकि विद्यालय ग्राम मगरा जंगल में हैं जहां जाने की रास्ता नहीं है इस कारण जन शिक्षक भी जांच करने से डरते हैं शिक्षक दबंग हैं दबंग होने के कारण इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती

जब इस संबंध में जिला डीपीसी पीके रैकवार से बात की तो उनका कहना है कि संबंधित मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है संबंधित विद्यालय की जांच की जाएगी और कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here