अजयगढ़ = बुंदेलखंड विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बाँदा जेसीसी क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया । इस टूर्नामेंट में 12 टीमो ने भाग लिया था 13 दिन चले टूर्नामेंट के फाइनल में अजयगढ़ ओर बाँदा के बीच खेला गया बाँदा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 185 रन का स्कोर बनाया जबाव में अजयगढ़ सीनियर 141 रन ही बना सकी

 अतः इस तरह बाँदा टीम ने फाइनल मैच जीत कर विजेता बनी और विजेता बाँदा को मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता ट्राफी ओर 21 हजार की पुरुस्कार राशि प्रदान की गई और उपविजेता अजयगढ़ को ट्राफी ओर 11 हजार की राशि से पुरुस्कृत किया गया । आज के मेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार बाँदा के मनोज को दिया गया और मेन ऑफ द सीरीज ओर बेस्ट बॉलर का खिताब बाँदा के प्रभाकर यादव को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज का खिताब अजयगढ़ टीम के वाजिद अली को दिया गया । टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी मारने बाले बल्लेवाज आशीष त्रिपाठी को भी ट्राफी दे कर संम्मानित किया गया । इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि
 भरत मिलन पांडे व शिवजीत सिंह भैया राजा रहे विशिस्ट अतिथि रामौतार तिवारी, राकेश गर्ग ब्लॉक अध्यक्ष कोंग्रेस, और धर्मेन्द्र प्रताप सिंह रहे । 
 बुंदेलखंड विकास मंच के समस्त सदस्यों ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने पर नगर वाशियो ओर खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया ।




 
			

































