भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाबुआ जिलाधीश को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा,झाबुआ से मनीष बाघेला के साथ माणक लाल जैन की रिपोर्ट

0
238

झाबुआ जिलाधीश को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के साथ माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया बीजेपी के वक्ताओ ने कहा की माफिया के नाम पर भेदभावपूर्ण कार्यवाही व बीजेपी के कार्यकर्ताओ के व आम नागरिको के विरूद्ध कानून का दुरुपयोग रोकने बावत ज्ञापन सौंपा जा रहा हे जिसमे पुर्व जिलाध्यक्ष दोलत भावसार ने कहा की प्रदेश सरकार अतिक्रमण के नाम पर भष्टाचार के नऐ नऐ तरीके निकाल रही व बीजेपी लोगो को क्रागेश की सरकार के इशारे पर परेशान कर रही है कई लोगो ने वेध कागज दिखाऐ जाने पर बीजेपी के लोगो के निर्माण कार्य तोडे जा रहे व क्रागेशीयो के अतिक्रमण छोडे जा हमारी मांग है कि सभी प्रदेश के भूमि मारफिया की सूचि सार्वजनिक करे सरकार की नियत मे खोट है इसलिऐ बीजेपी ने सभी जीलो मे अवैध निर्माण की सूची बनाना प्रारंभ कर दी है कई क्रागेश के नेताओ ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया व लोगो को डरा कर अवैध वसूली कर रहे व नोटिस भेजकर कुछ लोगो पर कार्यवाही हो रही जिनकी भी हम सूची व फर्जी नोटिस बीजेपी सार्वजनिक करेगी सी ए ए के नाम पर सरकार के मुखिया संविधान का अवमानना कर रहे ऐसा करने वालो को प्रक्षय देते हुए कानून व्यवस्था बनाने वाले अधिकारी पर कार्यवाही कर रहे हे हाल ही मे सागर के दलित युवक को धनप्रसाद अहिरवार को जिंदा जलाने वाले पर सरकार तुष्टिकरण की निति अपनाते हुऐ दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की ज्ञापन के अवसर पर थादला पुर्व विधायक कलसिंह भाबर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा पुर्व सांसद चिन्ता मंणी मालवीय ने भी जोशीले अंदाज मे बीजेपी के द्वारा जनकल्याण कारी योजना जो चालू थी वह सभी क्रागेश सरकार ने बंद कर दी बीजेपी पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी ज्ञापन मे शामिल थे कलेक्टर आफिस के बहार पुलिस भी काफी संख्या मे मौजूद थी

माणक लाल जैन, झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here