वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में अजयगढ़ एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
256

NSUI विधानसभा अध्यक्ष आकाश जाटव के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

अजयगढ़ । अजयगढ़ तहसील अंतर्गत निर्माणाधीन रुंझ बांध के डूब क्षेत्र में चल रही अवैध हीरा खदानों में वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध मे ज्ञापन सौंपकर वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि निर्माणाधीन बांध के डूब क्षेत्र के हजारों हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है वहीं दूसरी ओर अनावश्यक भूमि पर हीरे तलाश रहे मजदूरों पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अनावश्यक कार्रवाई की गई और इस दौरान मजदूरों और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा गया एवं उनकी मोटरसाइकिलें एवं सामग्री जप्त कर ली गई, ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि काम नहीं मिलने की वजह से बेरोजगार लोग खदान में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच रहे थे जिनके साथ वन कर्मियों द्वारा बेरहमी के साथ मारपीट की गई पकड़ी गई मोटरसाइकिल छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही है जिसके विरोध में एनएसयूआई के द्वारा ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है, ज्ञापन के दौरान इनकी उपस्थिति रही एनएसयूआई विधानसभा आकाश जाटव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गर्ग, प्रबल नारायण चतुर्वेदी, भन्नू राजा, अजीम अहमद, रवि यादव, चंद्रप्रकाश सेन, मोहमद आजाद, अनिल गुप्ता,साजिद खान, अनिता शाक्य, रोहित वर्मा, रामनारायण यादव सहित काफी संख्या में कांग्रेसी और एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here