विश्व पर्यावरण दिवस पर लोक कल्याणकारी समिति का प्रान्तीय अधिवेशन खजुराहो मे सम्पन्न, संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
158

पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सबंधी जागरुकता फैलाने खजुराहो मे लोक कल्याण कारी समिति का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

कटरा- बहुउ़द्धेशीय समाज सेवी संस्था लोक कल्याण कारी समिति के बैनर तले प्रसिद्ध
पर्यटन नगरी खजुराहो मे पर्यावरण एंव स्वास्थ्य सबंधी जागरुकता फैलाने हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे रीवा,खजुराहो,पन्ना,छतरपुर.दमोह.राजनगर.देवेन्द्र नगर, सिंगरौली,
के समाज सेवियो ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन खजुराहो के जाने माने समाज सेवी
श्री अनुपम गुप्ता द्धारा किया गया,कार्यक्रम मे रीवा से श्री एस. के. कुसमाकर,श्री अनिल पटेल,
श्री कमलेश कुशवाहा,श्री सुमन सिह पटेल, श्री विकाश पाठक,श्री सूरज तिवारी, पन्न्ना से श्री दिनेश गोस्वामी,श्री दीपक शर्मा,टीकमगढ से श्री राजेन्द सोनी, श्री मती सरस्वती सोनी, शबनम खातुन, खजुराहो से श्री अनुपम गुप्ता श्री राजीव शुक्ला, श्री देवेन्द्र चतुर्वेदी,दमोह से श्री उपेन्द्र प्यासी, बिलासपुर छ.ग. से प्रवीण जायसवाल,सिगरौली से गोविन्द राज बिन्द आदि लोगो ने
अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर समाज सेवा का प्रण लिया कार्यक्रम मे वक्ताओ ने बिगडते
पर्यावरण और युवाओ मे नशे की लत पर चिंता व्यक्त किया। वक्ताओ मे श्री एस.के. कुसमाकर
ने कहा कि पर्यावरण दिनो दिन दूशित होता जा रहा है ,यदि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष नही लगाये
गये तो आने वाले समय में सांस लेना दूभर हो जायेगा। वनो की कटाई बहुत तेजी से हो रही
है,और वृक्षारोपण बहुत कम हो रहा है,यद्वपि हमारी प्रदेश और केन्द्र सरकार भी वृक्षारोपण पर
विषेश जोर दे रही है पैसे भी खर्च कर रही फिर भी आशानुरुप सफलता नही मिल रही है,
यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि शासन द्धारा कराये जा रहे पर्यावरण सम्बधी कार्यो मे जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है इसलिये आवश्यकता इस बात की है कि अब समाजिक संस्थाओ को आगे आना होगा गांव से लेकर शहर के हर गली मोहल्ले मे वृक्षारोपण करना होगा तभी हमारी आगे आने वाली पीढी को शुद्ध हवा मिल सकेगी खजुराहो से श्री अनुपम गुप्ता जी ने कहा कि आज की पीढी नशे की लत मे डूबती जा रही है। प्रदेश मे गांजा,कोरेक्स,और शराब कि तस्करी से यह साबित होता है कि आज की युवा पीढी नशे की चपेट मे फसती जा रही है,युवाओ को जागरुक करने की आवश्यकता है,श्री गुप्ता ने कहा कि आज लोक कल्याण कारी समिति ने जो बहुद्धेशीय समाज सेवा का कार्य शुरु किया गया है,निष्चिति ही इसके परिणाम सुखद होगे, मै युवाओ को इस समिति कें माध्यम से संदेश देना चाहता हु कि युवा ज्यादा से ज्यादा अपनी पढाई पर ध्यान दे,नशा जीवन को तबाह कर देता है,नशे से दूर रहे।रीवा के श्री अनिल पटेल जी ने कहा कि म0प्र0 मे भी एड्रस जैसी घातक बीमारी ने दस्तक दे दिया है,जिसका उपचार पूर्ण रुप से अभी अपने यहा उपलब्ध नही है,आकडे भी उपलब्ध नही है पर इस घातक बीमारी से प्रदेष मे कई जाने गई है,सावधानी ही इसका बचाव है,समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री शिवरतन नामदेव ने उपस्थित सभी समाज सेवी साथियो को समिति के उद्धेश्यो के बारे मे जानकारी दिया और कहा कि समिति अपने उद्धेश्यो के बारे मे जानकारी दिया और कहा कि समिति अपने उद्धेश्यो की र्पूर्त तभी कर पायेगी जब आप जैसे लाखो समाज सेवी नि स्वार्थ रुप से इस जन जागरण मे अपनी भूमिका तय करेगे श्री नामदेव ने कहा कि किसी सगंठन या सस्थ्ां को चलाने के लिये धन की आवश्यकता होती है हमारे देश की कई समाज सेवी संस्थाए डोनेट पर चल रही है हम समाज के उन धनिक वर्ग और उद्योग पतियो से अपेक्षा करते है,जिनके पास समाज सेवा करने का समय नही है वो लोक कल्याण कारी समिति को अपनी इच्छा अनुरुप दान देकर समाज सेवा मे अपनी महती भूमिका अदा कर सकते है। अतिंम मे श्री नामदेव ने कहा कि हमारी समिति के उद्धेश्य तो कई है,अभी हमारी समिति का उद्धेशीय पर्यावरण एंव स्वास्थ्य है,इसलिए हम पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए जागरुकता फैलाने निकले है।मै सभी प्रदेष वासियो से अपील करता हु कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करे और दुसरो को भी प्रेरित करे।अपने घर के आस पास खुद सफाई करे और दुसरो को भी स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करे तभी हम सब स्वस्थ्य रह पायेगे।अंत मे प्रदेशाध्यक्ष श्री नामदेव ने टीकमगढ. मे समाज सेवी एंव साप्ताहिक कुण्डेश्वरटाइम के सम्पादक श्री राजेन्द्र सोनी को समिति का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है जो अपनी टीम बनाकर लोक कल्याण का कार्य करेगें

संवाद न्यूज उपसम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here