विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग की विभाग बैठक सम्पन्न, सर्वदेशीय अपनाओ… चीनी भगाओ का लिया गया संकल्प, संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता (स्वामी जी) की रिपोर्ट

0
220

विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग की, विभाग बैठक, सिद्धि मैरिज गार्डन सागर रोड, छतरपुर में संपन्न हुई। बैठक में प्रशासन के द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई और सोशल डिस्टेंस(व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी) का पालन करते हुए की गई। बैठक में मध्यक्षेत्र भोपाल, के क्षेत्र संगठनमंत्री श्रीमान दिनेश उपाध्याय जी और महाकौशल प्रान्त के प्रांतमंत्री एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के बरिष्ठ और विद्वान अधिवक्ता श्रीमान राजेश तिवारी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्री दिनेश उपाध्याय जी ने विश्व में अचानक आयी कोरोना नामक संक्रामक महामारी के दौरान एवं बदली हुई परस्थितियों में कार्यकर्ताओं को कुछ विशेष सावधानीपूर्ण कार्य पद्धति से अवगत कराते हुए कार्य करना, कार्यकर्ताओं के प्रत्यक्ष दर्शनकर, हाल-चाल जानें और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। बड़े शहरों से बापिस अपने घरों पर आये मजदूरों के स्वावलंबन एवं उनकी दक्षता को पहचानकर उनका सहयोग करना और जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया गया। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा संचालित सेवाकार्यों को गति देने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक का संचालन छतरपुर विभाग के विभाग मंत्री श्रीमान अनुपम जी गुप्ता ने किया।

इस बैठक में प्रांत सहकोषाध्यक्ष श्रीमान रमेश जी श्रीबास, बजरंगदल के प्रान्त संयोजक श्रीमान राव उदयप्रताप जी, प्रान्त सहसंयोजक श्रीमान सत्येन्द्र सिंह कछवाह जी, मातृशक्ति की प्रान्त संयोजिका श्रीमती मालती जी रैकवार, छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम गुप्ता जी, बजरंगदल के विभाग संयोजक श्रीमान संजीव जी गुप्ता(संजू बाबा) रहे।

छतरपुर विभाग के विभिन्न जिलों से-

छतरपुर से जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह जी, जिलामंत्री धीरज सेठ, जिला सहमंत्री पुष्पेंद्र सिंह परमार, जिला सहमंत्री राहुल गुप्ता, जिला संयोजक बजरंगदल सौरभ खरे, जिला सहसंयोजक सुरेंद्र शिवहरे, दुर्गाबाहिनी जिला संयोजिका रजनी सिंह परमार, पन्ना से जिलाध्यक्ष श्रीनिवास रिछारिया जी, जिलामंत्री रामप्रताप पटेल, मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती कल्पना सिंह टीकमगढ़ से जिलाध्यक्ष राजकुमार पाठक जी, जिला कार्याध्यक्ष अशोक खरे जी, जिला सहमंत्री गजेंद्र सिंह, जिला संयोजक अशोक सेन, लवकुशनगर से जिला संयोजक आनंद तिवारी बैठक में सम्मिलित हुये।
अंत में सभी ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लेकर, स्वदेशी बस्तुओं के उपयोग पर बल दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here