संगठन के कार्यकर्त्ता के ऊपर शराब माफियाओ और इमलिया चौकी प्रभारी की मिली भगत करदी एफआरआई संगठन के कार्यकर्त्ताओ ने एसपी को दिया ज्ञापन संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
80

दमोह। लखन सिंह लोधी पिता गंधर्व निवासी नया खेड़ा ग्राम पंचायत झापन 25 सितंबर दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे अपने परिवार सहित घर में था घर के सामने 10 फुट की दूरी पर लाल सिंह गौड़ अपने घर में अवैध शराब बनाकर बेचता है वह वहां पर लोगों को शराब पिलाकर आए दिन गाली गलौज व लड़ाई मारपीट जैसी वारदातें करवाता है जिससे वहां पर रहने वाले समाज के व्यक्ति आस-पड़ोस के सभी निवासी उससे परेशान हैं
25 सितंबर दोपहर 12:00 बजे लाल सिंह गौड़ शराब पी व हरीराम गौड़ निवासी दोनों शराब पीकर गंदी गंदी गालियां देते हुए मेरे परिवार को एवं समस्त जय माता वाले भाई बहनों को गंदी गंदी गालियां दी वहीं पर एक कुआं है जहां पर सभी मां बहने पानी भर रही थी, उसी रास्ते इन्होंने शराब के नशे में मेरे घर आकर गाली-गलौज की तब हमारे परिवार के सदस्य बाहर आंगन में आए और उनको गाली देने से मना किया तो लाल सिंह, हरिराम और अरविंद आदिवासी इन तीनों ने हम लोगों के ऊपर लट्ठों के साथ हमला कर दिया उसी समय हमारे मां पत्नी व बच्चों एवं भाई मुलायम सिंह ने बचाव किया उन्होंने बचाया उसी समय हरिराम शराब के नशे में जमीन पर गिर गया जिससे उसे जमीन पर गिरने से सिर पर चोट लगी थी वह खून निकला था हम लोगों द्वारा किसी तरह की मारपीट नहीं की गई इसके बाद हम लोगों ने हंड्रेड डायल को फोन लगाया हंड्रेड डायल मेरे घर पर नहीं पहुंची उन्होंने कहा कि आप लोग इमलिया चौकी पहुंचे हम लोग वहीं पहुंच रहे हैं यह कि हम लोग दोपहर 2:00 बजे चौकी पहुंचे तो वहां के चौकी प्रभारी ने हमारी एफआईआर नहीं लिखी और ₹20000 की मांग की जो कि हमारे द्वारा देने से मना कर दिया तो चौकी प्रभारी ने हमें एक तरफ मुलजिम बना कर बैठा दिया हमारी बात ना सुनकर हमारे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दी इसके पश्चात चौकी प्रभारी ने लाल सिंह गौड़ के खिलाफ रिपोर्ट ना लिखकर उन्होंने अपने अनुसार मेरे ऊपर कार्रवाई कर दी इसकी जांच ना करके वही चौकी से पूरी कार्रवाई मेरे विरुद्ध की है अतः पुलिस अधीक्षक महोदय से घटना की सही जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here