सिंगरौली मे अबैध शराब तस्कर पकड़ाए, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
339

सिंगरौली मे अवैध शराब की तस्करी करते चार आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने स्कार्पियो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। पुलिस का आरोप है कि सीमापार उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर क्षेत्र में बेचने के लिए आरोपी लेकर आ रहे थे जिसे मुखबिर की सूचना पर उन्हें रास्ते में ही धर दबोचा गयाप्राप्त जानकारी के अनुसार मोरवा निरीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की मंगलवार देर रात झिंगुरदा स्थित हनुमान मंदिर के समीप बनी कच्ची सड़क का उपयोग कर शराब तस्कर क्षेत्र में आने वाले हैं। अतः पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया। जिसके बाद ’पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजनए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे के निर्देशन पर मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह’ ने टीम बनाकर हनुमान मंदिर के समीप घेराबंदी कर देर रात आरोपियों को धर दबोचा। स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक श्रभ् 13म् 5429’ में सवार मिथिलेश सिंह पिता स्वर्गीय भगवान सिंह उम्र 47 वर्षए राजकुमार भारती पिता रामलाल भारती उम्र 21 वर्षए सूरज तिवारी पिता प्रेमसागर तिवारी उम्र 23 वर्षए सुमित कुशवाहा पिता स्वर्गीय छोटू कुशवाहा उम्र 21 वर्ष सभी निवासी अनपरा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश को 10 पेटियों में रखी 90 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया की स्कॉर्पियो के पिछली सीट पर 50.50 पाव की 10 पेटी कुल 90 लीटर देसी प्लेन मदिरा ’कुल 30000’ कीमत की जप्त की गई हैए जिसे क्षेत्र में बेचा जाना था। मोरवा पुलिस ने चारों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 399ध्19 आबकारी एक्ट की धारा 34;2द्ध के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंहए उप निरीक्षक अमन वर्माए विनय शुक्लाए सहायक उपनिरीक्षक साहब लालए प्रधान आरक्षक अशोक सिंहए अजय पांडेए राजेश दिवेदीए आरक्षक राजा ठाकुरए सुबोध सिंह तोमरए सुनील मिश्राए गुड्डू सिंहए अणुरेंद्र पटेलए दिव्यम सिंह व जानकी तिवारी की अहम भूमिका रही।

सिंगरौली से गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here