हनुमना प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,हनुमना से संवाद न्यूज ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
237

हनुमना – प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शनिवार एवं निशुल्क शिक्षा RTE के अंतर्गत छात्र छात्राओं की वर्ष 2011-2012 से वर्ष2019- 2020 में रोकी गई राशि का तत्काल भुगतान किया जाए कोरोना महामारी को देखते हुए
प्राइवेट स्कूलों की कक्षा पहली से 12वीं तक की माता नवीनीकरण एवं माता एवं बिना किसी संबंधित किसी निरीक्षण की 5 वर्ष के लिए का नवीनीकरण किया जाए
कोरोला काल शासन द्वारा समस्त गतिविधियों को चालू कर दिया जाए केवल स्कूलों को बंद रखा गया अपना महामारी के बचाव हेतु गाइडलाइन का पालन करते हुए तुरंत स्कूल को संचालित करने का आदेश पारित किया जाए कोरोना महामारी के कारण प्राइवेट संस्थाओं को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है जैसे कि प्रापर्टी ,टैक्स बिजली, पानी एवं सभी प्रकार के लोन लिए गए उनके लिए रोका जाए कोरोला काल में 7 माह से लगातार स्कूल बंद है ऐसी स्थिति में स्कूल संचालकों के साथ ही विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं स्टाफ को परिवार का पालन पोषण एवं हमारी समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा संचालकों के एवं स्टाफ को तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की जाए अगर मांगे ना पूरी हुई नहीं स्कूल एसोसिएशन अनिश्चित काल हड़ताल में करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी ज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित
ब्लॉक अध्यक्ष आशीष मिश्रा . जिला उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी . जिला सचिव आचार्य कपिल देव द्विवेदी . ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा . सचिव चंद्रशेखर कुशवाहा . कोषाध्यक्ष अखिलेश तिवारी ब्लॉक उपाध्यक्ष भव भूषण प्रसाद मिश्र . संगठन मंत्री अखिलेश मिश्रा . सह सचिव संतोष तिवारी ,गुलाब कुशवाहा ,विकास मिश्रा ,अरुण कुमार जायसवाल ,राकेश कुशवाहा , रविंद्र जायसवाल ,प्रकाश जायसवाल .,ओमप्रकाश तिवारी संजय तिवारी प्रदीप मिश्रा

सम्पति दास गुप्ता, ब्यूरो संवाद न्यूज हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here