दमोह हटा/-हटा में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर लगातार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसमें छोट-छोटेे नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोग इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और महाराजा अग्रसेन जयंती के महोत्सव पर बहुत ही आनंद लेते हैं एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिलती है लगातार पांचवें दिन समाज के पंच द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अग्रकुल मित्र मंडल हटा द्वारा डांस सीजन 4 प्रतियोगिता कराई गई इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में कराई गई पहली जूनियर दूसरी सीनियर, जूनियर में 14 बच्चों ने भाग लिया एवं सीनियर में 22 बच्चों ने भाग लिया बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई निर्णायक मंडल में रश्मि पांडे, प्रिया उपाध्याय एवं जनता द्वारा राय ली गई एवं फैंसी ड्रेस प्रायियोगिता भी आयोजित कराई गई इसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग में रखी गई थी फैंसी ड्रेस में कोरोना थीम को लेकर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई कोरोना को लेकर अग्रकुल मित्र मंडल द्वारा एक अच्छी पहल है जिससे लोग सतर्क रहें स्वस्थ रहे दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश देते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया कार्यक्रम में भोले फौजदार की अहम भूमिका रही कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव फौजदार किया गया अग्रकुल मित्र मंडल के सदस्य सौरभ व्या, प्रियंक बजाज, अभिषेक फौजदार, भरत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रुपेश फौजदार शोभित अग्रवाल, रियल अग्रवाल, कौशल अग्रवाल ,लोकेश अग्रवाल,सुलभ अग्रवाल,अतुल अग्रवाल अन्य उपस्थित रहे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...