संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान धारा 188 के कुल 26 मामले दर्ज
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी जी द्वारा जिले में नोबेल कोरोना संक्रमण वायरस बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने एवं लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का अमल जनता को कराने के निर्देश संपूर्ण जिले के थाना प्रभारियों को दिए हैं यदि कोई व्यक्ति बिना कारण के रोड पर घूमता पाया जाता है तो वह धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन है आज दिनांक 01/4/202 0 को थाना अजय गढ़ क्षेत्र में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमान मयंक अवस्थी के निर्देशों का पालन करते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ इसरार मंसूरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अरविंद कुजूर द्वारा अजयगढ़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों से 9 व्यक्ति ऐसे पाए गए जो बिना वजह के पैदल एवं मोटरसाइकिल लेकर घूमते मिले जिन्हें पकड़ कर धारा 188 के तहत एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई तथा 4 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई हैं दिनांक 01/4/ 2020 को थाना अजय गढ़ संपूर्ण क्षेत्र में 9 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर धारा 188 के 8 मुकदमे कायम किए गए जोकि बिना वजह के रोड पर घूमते पाए गए सभी व्यक्तियों के नाम निम्न है
- कंघी सोनी पिता राजकुमार सोनी उम्र 35 साल निवासी नरैनी हाल अजयगढ़
- राजकुमार सोनी पिता रामाश्रय सोनी उम्र 38 साल निवासी लामी थाना धरमपुर
- सुरेंद्र यादव पिता राकेश यादव उम्र 21 साल निवासी भानपुर
- महेश प्रसाद यादव पिता राम अवतार यादव उम्र 25 साल निवासी भानपुर थाना अजय गढ़
- राजेश पिता विशाली कोदर उम्र 40 साल निवासी कुलियाना मोहल्ला अजयगढ़
- कमल कोरी पिता सीताराम कोरी उम्र 18 साल निवासी सिंहपुर थाना अजयगढ़
- लल्लू कोंदर, सुंदरलाल कोंदर उम्र 25 साल निवासी बगराजन मोहल्ला अजयगढ़
- रवि करण पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र 48 साल निवासी डारे का बारा थाना अजयगढ़
- रामस्वरूप नामदेव पिता मन्नू प्रसाद नामदेव उम्र 54 साल निवासी व बनाहरी कला थाना अजयगढ़ उक्त 9 व्यक्तियों के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज किए गए हैं तथा चार मोटरसाइकिल भी जप्त की गई हैं उक्त व्यक्तियों के खिलाफ लॉक डाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 एवं 269 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान अभी तक थाना अजयगढ़ मे धारा 188 के कुल 26 मुकदमे कायम किए गए हैं उक्त कार्रवाई को देखते हुए थाना क्षेत्र में घूमने वाले आवारा टाइप के लोगों पर हड़कंप का माहौल है
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निम्न अधिकारी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा थाना प्रभारी अरविंद कुजुर, उपनिरीक्षक डी एस परमार, आर,आर, प्रजापति, रवि सिंह जादौन, सरिता तिवारी, अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक राकेश गर्ग, भैया मन सिंह, आरक्षक वृशकेतु रावत, सर्वेंद्र कुमार, खेमचंद ,संतोष तोमर, आई मात सेन, मिलन, सुधीर, भूरी सिंह ,राजेश कुमार, मनीष, अजय पटेल, सत्यम अग्निहोत्री, महिला आरक्षक आरती एवं आशा का सराहनीय योगदान रहा ।