अजयगढ़ कोविड सेंटर में था कोरन्टीन एस डी एम बी बी पाण्डेय ने की पुष्टि
अजयगढ़, पन्ना जिले में 3 दिनों के भीतर बढ कर कोरोना के 19 मामले होने से प्रशासन की चिंताएं
बढ़ गई है पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील अंतर्गत दो दिन पहले तीन कोरोना के नए मामले सामने आये थे ओर एक मामला आज ग्राम पंचायत नारायणपुर का 32 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है जो कुछ दिन पहले गुजरात से आया था पन्ना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 19,अजयगढ़ कोविड सेंटर में ही कोरेन्टीन था युवक । स्थानीय प्रशासन अलर्ट में है एसडीएम बीबी पांडे ने बताया कि नारायणपुर का व्यक्ति अजयगढ़ कोविड सेंटर में कोरेन्टीन था जिसको शर्दी खांसी की शिकायत थी उसका सेम्पल भेजा गया था जिसमे उक्त व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव निकला है जिसको पन्ना कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।
एस डी एम श्री पाण्डेय सभी को बताया की किसी को डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ एहतियात बरतने की जरूरत है। जागरूकता की जरूरत है और सभी को जागरूक किया जा चुका है अब आप लोग शासन के निर्देशानुसार कोरोना से बचाव के जो भी उपाय बताये गये है उनका पालन करें।