अजयगढ़ के धवारी मे नहीं बनी नहर,जनता मे आक्रोश, अजयगढ़ से संवाद न्यूज प्रतिनिधि जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
188

बर्षों बाद भी नही बनी अजयगढ़ के धवारी बांध की नहर,जनता मे आक्रोश

आदिवासियों को पानी देने के मकसद मे फिरा पनी

अजयगढ़ तहसील के ग्राम धवारी में विगत तीन साल पहले बने बाँध से बहु प्रतीक्षित नहर जो कि आदिवासी ग्राम सिमरखुर्द के किसानों को पानी देने के लिए बनाई गई है वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई जिसमें किसानों ने कई बार मौके पर पहुंचे SDO श्री मिश्रा जी सिंचाई विभाग से मौखिक रूप से कहा कि इस नहर में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है नाले की मिट्टी मिली बालू का प्रयोग किया जाता है, सीमेंट की मात्रा बहुत कम रहती है, और यदि ठेकेदार से कहा जाता है तो कहते हैं कि हम ऎसे ही काम करेंगे करेंगे जहाँ शिकायत करना हो कर देना बेचारा गरीब किसान चुप रह गया SDO श्री मिश्रा जी से कहा तो कहते हैं जैसी बन रही ठीक है ज्यादा शिकवे शिकायत की तो ये भी नहीं बनेगी यहां ये भी बताना जरूरी है कि शासन के पैसे का दुरूपयोग करने में अधिकारियों ने कसर नहीं छोड़ी है पहले बिना लेबल के बहुत गहरी नहर खोद दी फिर फीलिंग की गई शासन को चूना लगा अब जो अधूरी नहर का निर्माण हुआ है वह बारिश के पहले पानी मे ही कई जगह से नहर टूट गई है, और किसानों को पानी देने के लिए कहीं भी नाली या पाइप लाइन की कोई व्यवस्था नहीं है नहर से लगे हुए किसानों के खेतों में पानी भर जाता है, जिससे खेती करना मुश्किल हो जाता है, तथा पानी की अनियमित आपूर्ति से किसानों मे विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है, नहर निर्माण में भारी अनियमितता देखने में आ रही है किसानों के आवागमन का रास्ता भी अवरुध्द है शासन के नियमानुसार नहर के बगल में पक्का रास्ता बनाया जाता है जिससे किसान अपने खेतों में ट्रैक्टर ले जा सके लेकिन यहां तो पैदल निकालना भी मुश्किल है जगह जगह गड्ढे और बड़ी बड़ी चट्टानें पड़ी है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है पूर्व में भी नहर के लिए जो भूमि अधिग्रहण की गई उसमे भी उक्त अधिकारी द्वारा सिंचित भूमि को असिंचित कर दिया गया और कई किसानों को कम मुआवजा मिला जबकि जमीन ज्यादा ली गई है बाँध में भी बाहरी हिस्से में कहीं भी पेचिंग नहीं की गई जिससे मिट्टी कट गई है और ज्यादा बारिश में बाँध फूटने का डर बना रहता है पुलिया के ऊपर कहीं भी पक्का निर्माण नहीं किया गया है उक्त ग्राम पंचायत के किसानों और रहवासियों का कहना है कि इस मामले की जांच उच्च स्तरीय सघनता से की जाय एवं दोषी ठेकेदार और अधिकारियों को दण्डित किया जाय बाँध की मरम्मत, नहर से पानी निकासी की नाली, रास्ता और नहर का पूर्ण निर्माण जल्दी से जल्दी कराया जाय उक्त आशय की जानकारी के लिये उसी ग्राम के किसान, जिला किसान कांग्रेस पन्ना के प्रवक्ता श्री जन्मे जय अरजरिया जी से ली गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि की बताया कि मैंने भी कई बार इस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया है।
अजयगढ़ से संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि
जयराम पाठक की रिर्पोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here