अजयगढ़ क्षेत्र मे पर्यटन को नहीं मिल रहा प्रशासन का साथ

प्रकति की गोद में अजयगढ़ नगर


चारों ओर पहाड़ों से घिरा अजयगढ़ नगर बरसात के मौसम में अधभुत नजारे देखने को मिलते है जिससे यहाँ का नजारा देखने लायक हो जाता है,चारों तरफ पहाड़ो के ऊपर मैदान तालाब नाले बरसात में अधभुत नजारे पेश कर रहे है
नगर में इस समय आकर्षण का केंद्र खोय तालाब बना हुआ है । इस समय खोय तालाब को देखने के लिये लोग सपरिवार आ कर तालाब और झरने का आनंद ले रहे है। चारों ओर हरियाली ही हरयाली और बीच में तालाब होने से प्राकृतिक छटा देखने लायक है । ऐसे कई स्थान अजयगढ़ में देखने लायक है पर प्रसासन की अनदेखी से उनका समुचित विकास नहीं हो पाया अगर सासन इनका जीर्णोद्धार कराकर उनकी सुरछा का पूरा बंदोबस्त करे तो पर्यटन की तामाम संभावना है
अजयगढ़ से जयराम पाठक
संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि





































