अजयगढ़ – ( संवाद न्यूज) Covid-19 वायरस संक्रमण से बचाब के तहत दिनांक 13/04/2020 को आयुष चिकित्सकों के दल RRT टीम के द्वारा अजयगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम राजापुर में कॉन्टेक्ट सर्वे किया गया एवं लोगों की स्क्रीनिंग की गई स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति के अंदर सर्दी , जुखाम , एवं सांस फूलने जैसे लक्षण पाए गए RRT टीम के द्वारा तुरन्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को इस विषय से अवगत कराया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए BMO डॉ.के.पी.राजपूत जी के द्वारा मेडिकल ऑफिसर के एक दल को त्वरित जांच के लिए भेजा गया लक्षण स्पष्ट होने पर त्वरित प्रशासन को इसकी सूचना उपलब्ध कराई गई जिस पर कार्यवाही करते हुए श्रीमान SDM महोदय , तहसीलदार महोदय , CEO जनपद अजयगढ़ , CMO नगर पंचायत , TI अजयगढ़ सहित BMO अजयगढ़ अपने समस्त स्टाफ के साथ ग्राम राजापुर पहुंचते है पूरे ग्राम को पुलिस के द्वारा शील्ड करके ईपी सेंटर बना कर आशा एवं ANM एवं आयुष चिकित्सकों के द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई एवं लक्षण पाए व्यक्ति की सेम्पलिंग प्रशिक्षित चिकित्सक दल के द्वारा की गई तद उपरांत उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस के द्वारा COVID CARE CENTER भेज दिया गया एवं संक्रमित व्यक्ति के आवास एवं आसपास के परिछेत्र को नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा सेनिटाइज किया गया
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...