अजयगढ़ जनपद में कोरोना संक्रमण की जानकारी बचाव एवं सेम्पलिंग की मॉकड्रिल का आयोजन किया गया,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
318

अजयगढ़ – ( संवाद न्यूज) Covid-19 वायरस संक्रमण से बचाब के तहत दिनांक 13/04/2020 को आयुष चिकित्सकों के दल RRT टीम के द्वारा अजयगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम राजापुर में कॉन्टेक्ट सर्वे किया गया एवं लोगों की स्क्रीनिंग की गई स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति के अंदर सर्दी , जुखाम , एवं सांस फूलने जैसे लक्षण पाए गए RRT टीम के द्वारा तुरन्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को इस विषय से अवगत कराया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए BMO डॉ.के.पी.राजपूत जी के द्वारा मेडिकल ऑफिसर के एक दल को त्वरित जांच के लिए भेजा गया लक्षण स्पष्ट होने पर त्वरित प्रशासन को इसकी सूचना उपलब्ध कराई गई जिस पर कार्यवाही करते हुए श्रीमान SDM महोदय , तहसीलदार महोदय , CEO जनपद अजयगढ़ , CMO नगर पंचायत , TI अजयगढ़ सहित BMO अजयगढ़ अपने समस्त स्टाफ के साथ ग्राम राजापुर पहुंचते है पूरे ग्राम को पुलिस के द्वारा शील्ड करके ईपी सेंटर बना कर आशा एवं ANM एवं आयुष चिकित्सकों के द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई एवं लक्षण पाए व्यक्ति की सेम्पलिंग प्रशिक्षित चिकित्सक दल के द्वारा की गई तद उपरांत उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस के द्वारा COVID CARE CENTER भेज दिया गया एवं संक्रमित व्यक्ति के आवास एवं आसपास के परिछेत्र को नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा सेनिटाइज किया गया

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here