अजयगढ। अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत दो ग्रामों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला निरंतर जारी है आज दोपहर को दो व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया होम कोरेन्टीन लोगो को लेने के लिए स्थानीय प्रशासन का अमला जिसमे एसडीएम बी बी पांडे तहसीलदार धीरज गौतम बीएमओ डॉ0 के पी राजपूत अपने अमले के साथ ग्राम पिस्टा एवं खोरा के लिए रवाना हुए । जिसको अजयगढ के मॉडल स्कूल स्थित कोरोना अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है ग्राम पिस्टा में 21 वर्षीय युवक जो बाहर कही नही गया था गांव में ही रह रहा था गांव के सर्वे दल एएनएम द्वारा घर घर जा कर सर्वे में 21 वर्षीय युवक को बुखार आ रहा था जिसको दवा दी गई परन्तु बुखार न उतरने पर इसकी कोरोना सेम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई । ग्राम खोरा का 42 वर्षीय युवक गुजरात से 27 तारीख को अपने गृह ग्राम खोरा आया था जिसको सर्वे दल द्वारा जाँच के लिए 28 जुलाई को अजयगढ़ अस्पताल भेजा गया जहां उसकी कोरोना सेम्पलिंग की गई जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई दोनों लोगो को सेम्पल लेने के बाद होम कोरेन्टीन किया गया था स्थानीय प्रशासन ने दोनों गांव पहुंच कर
कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर उसे सील करने की कार्यवाही की जा रही है। ये दो मरीज मिलने के बाद अजयगढ तहसील में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 30 हो गई है 26 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके है 4 लोगो का इलाज कोविड केयर सेंटर मॉडल स्कूल में जारी है जिसमे कुअरपुर, गुमानगंज, पिस्टा, खोरा, के चारो मरीजों का कोविड केयर सेंटर के डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है दोनों मरीजों की पुष्टि एसडीएम व बीएमओ द्वारा की गई ।



