इलाके को किया गया सील, बनाया गया कन्टेनमेंट एरिया
अजयगढ़ । अजयगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का सिलसिला निरंतर जारी है जैसे ही पुराने मरीजों की छुट्टी होती है नए मरीज मिल जाते है आज दोपहर को गुमानगंज में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय अमला एसडीएम बी बी पांडे तहसीलदार धीरज गौतम डॉ0 केपी राजपूत बीएमओ अपने अमले के साथ गुमानगंज पहुंचे कोरोना पॉजिटिव मरीज के आसपास का क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर उसको सील किया गया । एवं उसके संपर्क में आये ट्रैवेल हिस्ट्री जुटाने में स्वास्थ्य विभाग का अमला लगा हुआ है । संक्रमित व्यक्ति 26 तारीख को दिल्ली से अपने गृह ग्राम गुमानगंज आया था जिसकी सर्वे दल द्वारा बाहरी व्यक्ति की सूची की जानकारी अजयगढ़ अस्पताल में दी गई थी जिसका सेम्पल लिया गया था जिसकी आज रिपोर्ट दोपहर को पॉजिटिव आई जो होम कोरेन्टीन था जिसे अजयगढ़ के मॉडल स्कूल स्थित कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया । नरदहा कि दो लोगो की आज छुट्टी की गई थी अभी कुंवरपुर ओर गुमानगंज के दोनों संक्रमित लोगो का इलाज स्वास्थ विभाग की टीम की देखरेख में जारी है संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि बीएमओ केपी राजपूत ने की । अभी तक 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है जिसमे 26 लोग स्वस्थ हो कर अपने घरों में जा चुके है इस तरह से बाहर से आने वाले लोग ही संक्रमित निकल रहे है जो स्थानीय निवासियों की चिंता का विषय बना है