अजयगढ़ थाना अंतर्गत पुलिस चौकी चन्दोरा में पकड़े गये पांच जुआड़ी अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
565

अजयगढ़।चंदौरा चौकी अंतर्गत ग्राम जिगनी में जुवा खेलते पाये जाने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 13 जुवा एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज।

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना व चौकी प्रभारियो को जुवा सट्टा बालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन मे चौकी प्रभारी चन्दोरा उप निरीक्षक सुशील शुक्ला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ इसरार मंसूरी के निर्देशन मे नगर निरीक्षक अरविन्द कुजूर थाना प्रभारी अजयगढ़ के मार्ग दर्शन में मुखबिर सूचना पर टीम गठित कर तलास पतारसी की गई जिसमे 5 लोग जुआ खेलते पाये गए
कार्यवाही पांच व्यक्तियों पर की गई ।

  1. राजकरण पिता बद्री प्रसाद पटेल उम्र 30 साल निवासी जिगनी थाना अजयगढ़,,
  2. राम सिंह पिता मदधू यादव उम्र 35साल निवासी जिगनी थाना कोतवाली अजयगढ़,,
    3.बाबूलाल पिता पट्टू प्रजापति उम्र 35साल निवासी जिगनी,,
  3. धीरज पिता बटुवा प्रजापति उम्र 19 साल निवासी जिगनी
  4. लल्लू पिता पट्टू प्रजापति उम्र 28 साल निवासी जिगनी,
    उक्त आरोपियों के पास व फड़ से कुल रुपये 4200 रु 52 तांस के पत्ते जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जूआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है,
    उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सुशील शुक्ला एवं आरक्षक ब्रजेश परिहार,आरक्षक,प्रवेंद्र यादव,
    आरक्षक लखन लाल पटेल भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here