अजयगढ़ (धरमपुर) के रूंझ नदी के किनारे हुये अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

अजयगढ़ (धरमपुर) के रूंझ नदी के किनारे हुये अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट थाना धरमपुर मे दिनाक 09/08/19 को रुन्ज नदी नाकी घाट मे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर अज्ञात मृतक के शव के पंचनामा कार्यवाही बाद पीएम कराया गया शव के पहचान हेतु प्रयास किये गये , मृतक के संबध मे कोई पता नही चला , प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी के द्वारा अज्ञात शव की पहचान करने वाले व्यक्ति को 10000/- रूपए इनाम देने की घोषणा की गई थी । चार माह बाद दिनाक 17/11/19 जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम पवैया थाना बबेरू जिला बांदा उप्र का राजेश राजपूत पिता देशराज राजपूत घटना समय से गुम है ,जिसका कोई अता पता नही है ,सूचना पर राजेश की मा शिवदयाली व बहिन रोहनी व राजू देवी को अज्ञात मृतक के फोटो साफी चप्पल दिखाए गये जिसमे शिवदुलारी ,राजू देवी व रोहनी द्वारा पहचान की गई कि फोटो मे मृतक का शव राजेश पिता देशराज राजपूत उम्र 45 साल नि पवैया का है। मृतक राजेश की पहचान बाद मृतक की माँ शिवदुलारी बहिन रोहनी राजू से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक राजेश को आरोपी बउवा उर्फ बीरेन्द एवं उसका भाई घनश्याम धोबी नि पवैया थाना बबेरू जिला बाँदा उ.प्र. घटना दिनाक 06/08/19 को सुबह 06.00 बजे ग्राम पवैया से राजेश को दोस्ती मे साथ ले गये थे। आरोपी बउवा उर्फ बीरेन्द एवं घनश्याम की तलास किया जो आरोपी बीरेन्द उर्फ बउवा आज दिनाक 22/11/19 को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी बीरेन्द उर्फ बउवा एवं घनश्याम अपने बहनोई मुन्ना के यहाँ है जिन्हे बडी बनकी मे दस्तयाव किया जिससे पूछताछ पर राजेश की हत्या अपने भाई घनश्याम के साथ करना बताया आरोपी से मृतक का मोबाइल जप्त किया गया । राजेश की दुश्मनी आरोपी बीरेन्द एव घनश्याम के परिवार के लोग भइयालाल धोबी व बादल धोबी से पूर्व से चल रही थी जिसमे मृतक राजेश द्वारा आरोपी के भतीजे बादल की हत्या कर दी थी एवं दूसरे भतीजे भइयालाल के पैर तोड दिये थे व भइयालाल की पत्नी गुजरी बाई से मृतक के नाजायज संबंध थे। इन्ही कारणों से आरोपी बउआ उर्फ बीरेन्द्र पिता गबुआ , घनश्याम पिता गबुआ निवासी पवइया ने मृतक राजेश की हत्या का प्लान दोनो भाइयों ने मिल कर बनाया व दिनाक 06/08/19 को ग्राम पवैया से राजेस को दिलासा देकर नरैनी होकर नहरी आये वे नहरी से पैदल रुन्ज नदी नाकी घाट मे आरोपी घनश्याम ने अपने भाई बीरेन्द के साथ मिलकर राजेस को 315 बोर के कट्टे से पीठ मे गोली मारकर हत्या कर दी व पहचान छुपाने के लिये चेहरा कुचलकर लास को नदी मे फेक दिया व मृतक का बैग व कपडे मोबाइल पैसा लेकर अपने बहनोई मुन्ना धोबी निवासी बडी बनकी के यहा रात 02.00 बजे आकर मृतक के कपडे व दोनो मोबाइल की सिम अपने बहनोई मुन्ना के साथ मिलकर साक्ष्य मिटाने के लिये मुन्ना के खलिहान मे आग लगाकर जला दिये थे । आरोपी बउवा उर्फ बीरेन्द पिता गबुआ धोबी नि पवैया थाना बबेरू जिला बाँदा उ.प्र. को एवं सह आरोपी मुन्ना धोबी को धारा 201 ताहि साक्ष्य मिटाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । आरोपी घनश्याम धोबी फरार है जिसकी तलास सरगर्मी से की जा रही है आरोपी बीरेन्द उर्फ बउवा व मुन्ना धोबी को आज दिनाक 22/11/19 को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय पेश किया जाता है । उक्त अन्धी हत्या के खुलासे मे थाना प्रभारी एम डी शाहिद सउनि बी एल पाण्डेय आर प्रदीप हरदेनिया प्रमोद पटेल, अरुन सिह, गजेन्द सिह एवं साइबर सेल के आर. नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द सिह का सराहनीय कार्य रहा । उक्त टीम को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुष्क्रत करने कि घोषणा की गई है ।

0
367
जयराम पाठक, तहसील प्रतिनिधि अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here