अजयगढ़ । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग नए तरीके अपनाए जा रहे है दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है जिले के अजयगढ में बढ़ते कोरोना के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर व सीएमएचओ द्वारा अजयगढ़ में ठेला लगाने वाले दुकानदारो व व्यापारियों के सेम्पल लेने के निर्देश दिए गए क्योंकि सबसे ज्यादा यही के लोग प्रभावित है संक्रमण का खतरा इन्ही लोगो ज्यादा को होता है
बीएमओ के पी राजपूत ने आदेशो को ध्यान में रखते नगर के व्यापारियों व दुकानदारो की लिस्ट तैयार कर के लोगो को सूचना भेजी जिसमे आज
अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फीवर क्लीनिक में नगर के दुकानदारो व व्यापारियों का कोरोना सेम्पल लिया गया जिसमें मेडिकल स्टोर कपड़ा,किराना,नाई,चाट ,पेटीज,फल,सब्जी,पान गुटखा,आदि दुकानदारो व व्यापारियों के लगभग 50 कोरोना सेम्पल लिए गए ओर रोजाना दुकानदारो के 50 सेम्पल लिए जाएंगे साथ ही डॉक्टर इसरार सिद्दीकी ने सभी को माष्क लगाने व सोशल डिस्टेन्स का पालन एवं साबुन से बार बार हाथ धोते रहे अपनी दुकान चलाते समय शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करे ।

