कोई बड़ी घटना की फिराक में थे आरोपी,अजयगढ़ पुलिस ने की 25/27 के तहत कार्यवाही
अजयगढ़ = पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा चलाये जा रहे अवैध शस्त्र जुआ सट्टा शराब के धर पकड़ अभियान के अंतर्गत आज दिनांक को एसडीओपी इसरार मंसूरी व थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक आर ए पटेल व एएसआई जेपी अहिरवार को मय हमराही स्टाफ के अभियान अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु नगर अजयगढ़ रवाना किया नगर भ्रमण में जयस्तंभ चौक पर मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुराने बस स्टेंड के पास स्टेट बैंक रोड पर अवैध कट्टा कारतूस लिए किसी संगीन अपराध घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है मुखबिर की सूचना पर तस्दीक की गई तो दोनों युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे । एक व्यक्ति स्टेट बैंक के रास्ते पुरानी अदालत की तरफ तथा दूसरा युवक सीधा चिकवाना मोहल्ला की रास्ता से भागे जिन्हें स्टेट बैंक की तरफ भागे युवक को एएसआई आर ए पटेल व चिकवाना मोहल्ला तरफ भागे युवक को एएसआई जे पी अहिरवार द्वारा हमराही बल के पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुनील राय पिता नाथूराम उम्र 19 वर्ष निवासी करतल बताया जिसके पास से 12 बोर की अदधी 2 कारतूस बरामद किया तथा दूसरे युवक ने अपना नाम जुम्मन खां पिता जोधा खां उम्र 27 वर्ष निवासी नरैनी जिला बांदा उत्तरप्रदेश बताया जिसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा व एक कारतूस जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध 426/2020 एवं 427/2020 धारा 25/27 आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया ।
उक्त कार्यवाही में एएसआई आर ए पटेल एएसआई, जे पी अहिरवार, आरक्षक सुधीर अरजरिया,प्रमोद पाल, आइमात सेन, खेमचंद्र राय,संतोष तोमर, बृषकेतू रावत,सर्वेन्द्र, अजय पटेल,राजेश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही