अजयगढ़,कोरोना के चलते माननीय प्रधानमंत्री जी ने 3 मई
तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है। और आम जनता उसका पालन करेगी पर आवश्यक है की लोगो की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाये अजयगढ़ में लाइट का कोई समय नहीं है ,जल प्रदाय के समय
रामायण के समय,आज तो माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन में भी लाइट काट दी गई इससे आम जन में रोष व्याप्त है प्रसासन को चाहिये की लाइट की व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाई जाये जिससे आम जनता लॉक डाउन के पालन में अपना सहयोग प्रदान करती रहे जल प्रदाय के समय विद्युत का अवरुद्ध होना जिससे लोगो को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा और रामायण के समय भी लाइट की समस्या विकराल होती जा रही है। आखिर आम जन करे तो क्या करे ।



