कैपिटल एजुकेशन इंस्टीट्यूट के संचालक विशाल यादव को भेंट किया पौधा और दिलाई शपथ
अजयगढ़ । वारिश का मौसम आते ही पर्यावरण प्रेमी हमेशा कुछ नया करते हुए लोगो को जागरूक करने के लिए आगे आते है और लोगो को पर्यावरण के प्रति लगाव प्रेम और उसकी उपयोगिता के बारे में बताते है आज ऐसा ही अजयगढ का एक संघ नवयुवको ने बनाया है जो पर्यावरण को विकसित करने नित नए प्रयोग करते रहते है इन नवयुवकों ने आज प्राइवेट शिक्षण संस्थान कैपिटल एजुकेशन इंस्टीट्यूट में पौधा रोपण किया गया एवं शिक्षण संस्थान के संचालक मालिक विशाल यादव को पर्यावरण को विकसित व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई
इस मौके पर अनमोल खरे प्रतुल सेन,चंदन विश्वकर्मा,रविन्द्र जड़िया,भूपेंद्र रैकवार
मोहम्मद आज़ाद उपस्थित रहे पहले भी इन नवयुवको ने एक जनता को मैसेज दिया था जिसमे अपने घर परिवार या दोस्तो के जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण को विकसित करने जन्मदिन के तोहफा में एक पेड़ भेंट करे जिससे प्रकृति सुंदर व पर्यावरण शुद्ध हो सके