अजयगढ़ में जगह जगह बिराजे गणपति बप्पा

धूम धाम से हुआ विसर्जन
नगर में इन दिनों जगह जगह बिराजे गणपति बप्पा रेस्टहाउस के राजा, माहेश्वरी माता मंदिर में, कछियाना मुहल्ला में सुरेन्द्र यादव जी टीचर के सामने,आदि जगह जगह बिराजे गणपति बप्पा की अदभुत दर्सन के लिये आज दिनांक 11, 9, 019 को आखरी दिन काफी भीड़ दिखी। कछियाना में आज हवन पूजन सम्पन्न हुआ जिसमें मुहल्ले के सभी लोगों ने हवन पूजन किया उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ

माहेश्वरी माता मन्दिर में आज
कन्या भोज और पूजन सम्पन्न हुआ जिसमें वहाँ के युवा अमित गुप्ता, गोलू गुप्ता,और उनकी टीम
ने बड़े ही उत्साह से कन्या पूजन किया और सैकड़ो कन्याओ को भोज कराया







































