नवरात्रि में माँ के दरबार की आकर्षक झांकियों से रोसन अजयगढ़
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में माता जगह जगह बिराजी जिनके दर्शनो के लिये रोज उमड़ती है भीड़ लगभग आधा सैकड़ा माता की झांकियो से नगर बिल्कुल भक्तिमय हो गया है नवरात्रि बैठकी से रामलीला भी रामलीला मैदान में अनवरत जारी है रामलीला समिति प्रतिवर्ष बाहर से आये हुये कलाकारों द्वारा किया जाता है जिसमें पूरे तहसील से लोग माता के दर्सन व रामलीला देखने आते है जिनकी पूरी व्यवस्था रामलीला समिति बेहतर ढंग से करती है और पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह टाइट है जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होती
विशेस आकर्षण रंगमहल माँ काली, मढ़िया माता में भी माँ काली विराजमान है, पुरानी कोतवाली, त्रिवेणी चौराहा, पुराने बस स्टैंड, रेस्ट हाउस, पुराने पावर हाउस,ग्वाल दुर्गा खोय तालाब,सरस्वती स्कूल, पुरानी तहसील, डाक बंगला, कछियाना मुहल्ला,मंडी समिति, थाना के सामने, नया बस स्टैंड ,माधवगंज में विशेस आकर्षण का केंद्र है
अजयगढ़ से जयराम पाठक,संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि