पत्रकार विकास परिषद की बैठक अजयगढ़ मे सम्पन्न
————————————–
सचिन खरे पन्ना कार्यकारी जिलाध्यक्ष व अनिल गुप्ता अजयगढ़ तहसील अध्यक्ष बनें
——————————————–


(पन्ना-ब्यूरो)- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पत्रकार विकास परिषद की बैठक अजयगढ़ रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई उक्त बैठक मे पत्रकारों के साथ हो रहे शोषण, आपराधिक मामलों एवं शासन की योजनाओं का ग्रामीण पत्रकारों को लाभ न मिल पाना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई | उक्त बैठक के मुख्य अतिथि पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुसमाकर”श्रीमाली” ने उपस्थित पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश मे पत्रकारों के सामने स्वतंत्र रुप से पत्रकारिता कर पाना कठिन ही नही असम्भव सा हो गया है क्योंकि हमारे पत्रकार साथियों द्वारा कोई खबर यदि पूरी सच्चाई से यदि प्रकाशित कर दी जावे तो परिणाम मे फिर हमारे उस पत्रकार साथी की रक्षा करने वाला कोई नहीं होता न सरकार हमारा साथ देती,न अखबार प्रबंधन ही हमारी सुरक्षा मे मददगार होता है लिहाजा ऐसे मे हमारे पत्रकार भाइयों को अपने सुरक्षा व अस्तित्व की लड़ाई या तो अकेले लड़नी पड़ती या फिर किसी संगठन का सहारा लेना पड़ता है और संगठनों द्वारा हमारे ग्रामीण पत्रकार साथियों को महत्व नहीं दिया जाता है तब हमारे उस पीड़ित पत्रकार साथी को जिस वेदना से गुजरना पड़ता है वह केवल अहसास कर के ही समझा जा सकता है | पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुसमाकर ने कहा कि अपने ग्रामीण पत्रकार साथियों को पूरी तरह पारिवारिक तौर पर संरक्षण एवं सहयोग प्रदान करने के लिए ही पत्रकार विकास परिषद का गठन किया गया है जो भारत के कई राज्यों मे पूरी निष्ठा व तत्परता से काम कर रहा है | बैठक मे बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित विन्ध्य भारत के पन्ना जिला ब्यूरो एवं पत्रकार विकास परिषद के प्रन्तीय संयोजक दिनेश गोस्वामी ने अपने वक्तव्य मे पत्रकार विकास परिषद द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे बताते हुए संगठन की आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी |
उक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे अजयगढ़ क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी एवं पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति संरक्षक सदस्य श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि निष्चित रूप से वर्तमान दौर में स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करना बहुत ही असहज काम है परन्तु ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार साथियों के हित मे जिस तरह से पत्रकार विकास परिषद द्वारा पूरी मजबूती से कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही प्रसंसनीय है और पत्रकार विकास परिषद को जब भी हमारी जिस तरह से भी आवश्यकता होगी हम तन,मन,धन से अपने पत्रकार भाइयों के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे | बैठक मे लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय मे पन्ना के युवा पत्रकार सचिन खरे को पत्रकार विकास परिषद के पन्ना जिला इकाई का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकी पन्ना जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा यथावत अपने पद पर कार्य करते रहेंगे एवं अजयगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल गुप्ता को अजयगढ़ तहसील अध्यक्ष नियुक्त कर सीघ्र ही तहसील इकाई का विधिवत गठन करने का निर्देश दिया गया | उक्त बैठक मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सोंधिया, संवाद न्यूज के एम.डी.व पत्रकार विकास परिषद के रीवा जोन प्रभारी कमलेश कुशवाहा,राहुल नामदेव, सोमपाल सिंह यादव, ब्रजेन्द्र खरे,राजेन्द्र लोधी,संदीप पाण्डेय,रिजवान खान,हाकिम सिंह बुंदेला,मुस्तकीन खान,जयराम पाठक,शोलडू गुप्ता,अमित जड़िया,मिथलेश यादव,संदीप शुक्ला,उत्कर्ष पिढिहा,श्री महावीर चतुर्वेदी, वेद प्रकाश तिवारी, अजय चनपुरिया,सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय पत्रकार गण उपस्थित रहे| बैठक का सरस व सफल संचालन पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक व संवाद न्यूज के पन्ना ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा ने किया | बैठक मे पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किया गया एवं सदस्यता दिलाई गई |







































