अजयगढ़ विश्रामगंज घाटी में कंटेनर से टकराई मोटर साइकिल,1 मृत

अजयगढ़ -आए दिन होने वाले सड़क हादसों में आज एक और व्यक्ति काल का ग्रास हो गया।जानकारी के मुताबिक अजयगढ़ के ग्राम विश्रामगंज के पास हुई कंटेनर और मोटर साइकिल की भिड़ंत में पन्ना से इलाज कराकर लोट रहे पति पत्नी में पति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घयाल महिला को पन्ना जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया।घाटियो में हुए गहरे गढ़ढो के कारण आये दिन हादसों की आशंका बनी रहती है हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार की वही मोके पर मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई जिन्हें जिला अस्पताल पन्ना रिफर कर दिया गया है ।पन्ना से पत्नी का इलाज कराकर वापस अपने घर जा रहे थे जिसमें पति की दर्दनाक मौत हो गई और पत्नी जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है । सायं 4 बजे की घटना है विश्रामगंज घाटी मोड़ पर हुआ हादसा,अजयगढ़ के ग्राम हरसेनी बीरा चौकी थाना अजयगढ़ के राजेश पाल और उनकी पत्नी बताये जा रहे है।
अजयगढ़ से जयराम पाठक
संवाद न्यूज तहसील प्रतिनिधि





































