दमोह //दमोह जिले की तहसील जबेरा के ग्राम सुम्मेर हरदुआ से लगभग सैकड़ो की संख्या मे सचिन मोदी के नेतृत्व मे महिलाए एवं पुरुष वर्ग के लोग दमोह पहुँचे इन्होने ग्राम मे हो रही अबैध शराब बिक्री के बिरोध मे कलेक्टर के नाम से एसपी ऑफिस मे ज्ञापन सौपा जिसमें उल्लेख किया गया कि लगातार शिकायत होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं होने से असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़, मारपीट, गाली-गलौज आदि घटनाएं घटित की जाती है जिससे आम नागरिक बहुत परेशान हैं कार्रवाई ना होने पर प्रशासन के संरक्षण होने की ओर भी संकेत करता है जिससे प्रशासन की छवि खराब हो रही है अगर 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी मुख्य रूप से युवा नेत्री जया ठाकुर, रजनी ठाकुर, गीता ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, नारायण सिंह, हुकम सिंह, सचिन मोदी, कुंजी यादब, चंदा बाई लोधी, जयंती लोधी, सावित्री लोधी, नोनी लोधी, रेखा लोधी, हल्कू नेता, दीपक सिंह, जसवंत सिंह लोधी अधिक से अधिक ग्रामीण जनो की उपस्थिति रही
जगह जगह बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने बटियागढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में बटियागढ़ कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद गांव गांव अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है जिसको लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह ने कहा कि गांव गांव अबैध शराब बिक रही है उसे बंद कराना है इस कार्य में भगवती मानव कल्याण संगठन आपका सहयोग करेगा। प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि पुलिस चाहे तो एक पांव अवैध शराब भी नहीं बिक सकती। प्रांतीय महासचिव ने कहा कि शराब से हमारी माता बहिनें बहुत प्रताड़ित है। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहीं।