अमानगंज के कई क्षेत्रों में विराजमान हुई दुर्गा माता,संवाद न्यूज ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट

0
391

अमानगंज – हिंदू धर्म का सबसे पावन पर्व नवरात्रि शुरू हो गई है जिसमें नगर अमानगंज एवं ग्राम पिपरवाह में जगह जगह देवी प्रतिमा विराजमान हुई एवं मंदिरों में लोग सुबह से ही जल एवं फूल चढ़ाने बाले भक्त अधिक संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंचे जिसको देखते हुए पन्ना कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अमानगंज सी यम ओ के आदेश से आज नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा गाड़ी से हुटर एवं स्पीकर लगाकर जगह-जगह गाइडलाइंस का ध्यान कराते हुए अनाउंस किया गया और बताया गया कि सभी को दूरी बनाएं रखना और ज्यादा भीड़ एकत्रित भी ना करना जिससे किसी भी चीज का खतरा ना हो सके जिसमें किसी भी पंडाल में 5 फीट से ऊंची दुर्गा प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी एवं आने वाली भक्तों को सोशल डिकटेशन का बखूबी ध्यान रखना होगा साथ ही किसी भी पंडाल या मंदिर में भीड़ नहीं लगाई जाएगी नहीं तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पंडाल भी छोटे रूप में बनाए गए और दुर्गा प्रतिमाएं भी छोटे रूप में बनाई गई जिससे कानून का उल्लंघन ना हो सके जैसे की कई जगह देखने को मिला कि दुर्गा प्रतिमा विराजमान हो चुके हैं और कई जगह सुबह टाइम पंडालों में सजावट की जा रही थी और भक्तों में खुशी भी नजर आ रही थी आज ग्राम पिपरवाह में इन्हीं सब बातों को लेकर के मंदिर के पास विराजमान दुर्गा प्रतिमा रखी गई जिसमें कमेटी के सभी सदस्य सम्मिलित हुए और कमेटी द्वारा आपस में एक दूसरे को बताया भी गया कि सोशल डिस्टेंशन बनाएं रखना है जिसमें कमेटी के सदस्य दीपक यादव बल्लू यादव जितेंद्र यादव ओमप्रकाश विश्वकर्मा उमाशंकर अवस्थी समाजसेवी सर्वेंद्र यादव मुकेश यादव सुनील यादव रामसेवक वर्मा कल्लू यादव गंभीर यादव और अन्य कमेटी के सभी सदस्य सम्मिलित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here