अजयगढ़ , आज दिनांक धरमपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन mp19 ca 9387 में कुछ युवक अवैध हथियार लिए कालिंजर उत्तरप्रदेश से अजयगढ़ की तरफ जा रहे है सूचना मिलते ही थाना धरमपुर प्रभारी सुखेन्द्र सिंह ने तत्काल अपनी टीम सहित अमिलिहा के पास रोड पर वाहन को चेक किया वाहन चालक अनुराग तिवारी पिता बिकल तिवारी उम्र27 साल निवासी टिकुरिया टोला सतना का बोलेरो वाहन में चालक की सीट के नीचे एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस रखे मिला । आरोपी से कट्टा कारतूस व बोलेरो वाहन को जप्त कर थाने लाये जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 127/20 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के
तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया साथ ही दो व्यक्तियों पवन कुमार पिता राममनोहर तिवारी उम्र 52 साल
निवासी किसनपुर थाना अजयगढ़ व आकाश वर्मन पिता संतोष वर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी पंजाबी कालोनी सतना को धारा 151 जाफ़ो में ग्रिफ्तार किया गया

उक्त कार्यवाही
में थाना प्रभारी सुखेन्द्र सिंह, एसआई पांडे, आरक्षक प्रमोद पाल, प्रदीप हरदेनिया का सराहनीय योगदान रहा







































