हनुमाना नगर के सीधी रोड में आज 2:00 बजे दोपहर रोड पर निजी वाहनों के होने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके चलते एक आगे निकलने की होड़ में विद्युत पोल को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था कि विद्युत पोल बीच से टूट गया और आवागमन बाधित हो गया सहयोग दिया था कि विद्युत सप्लाई जारी होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई वही घंटे भर आवागमन बाधित रहने के बाद जेई रंजीत साहू की सक्रियता से 2 घंटे 45 मिनट बाद अर्थात 4:45 पर पुनः विद्युत सेवा प्रारंभ कर दी गई जेई श्री साहू एक कुशल मार्गदर्शन में राजेंद्र प्रसाद कूर्म वंशी गोमती प्रसाद मिश्रा कन्हैया सिंह शिव बहादुर सिंह प्रवीण मिश्रा राकेश तिवारी आदि कर्मचारियों ने अपनी सक्रियता व कुशलता का परिचय देते हुए जो अहम भूमिका निभाई उसके लिए पूरा नगर प्रशंसा कर रहा है
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...