हनुमाना नगर के सीधी रोड में आज 2:00 बजे दोपहर रोड पर निजी वाहनों के होने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके चलते एक आगे निकलने की होड़ में विद्युत पोल को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था कि विद्युत पोल बीच से टूट गया और आवागमन बाधित हो गया सहयोग दिया था कि विद्युत सप्लाई जारी होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई वही घंटे भर आवागमन बाधित रहने के बाद जेई रंजीत साहू की सक्रियता से 2 घंटे 45 मिनट बाद अर्थात 4:45 पर पुनः विद्युत सेवा प्रारंभ कर दी गई जेई श्री साहू एक कुशल मार्गदर्शन में राजेंद्र प्रसाद कूर्म वंशी गोमती प्रसाद मिश्रा कन्हैया सिंह शिव बहादुर सिंह प्रवीण मिश्रा राकेश तिवारी आदि कर्मचारियों ने अपनी सक्रियता व कुशलता का परिचय देते हुए जो अहम भूमिका निभाई उसके लिए पूरा नगर प्रशंसा कर रहा है


