इंदौर-तीन बसों में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री,संवाद न्यूज डेस्क से कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

इंदौर-तीन बसों में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री,संवाद न्यूज डेस्क से कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट इंदौर में मूसाखेड़ी के पास शनिवार देर रात तीन बसों में अचानक आग लग जाने से भगदड़ मच गई। स्थानीय सूत्रों-से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में रिंग रोड पर मूसाखेड़ी इलाके में एक साथ तीन बसें धू-धूकर जल उठी। आग की तेज लपटें उठने के बाद यात्रियों ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई और यह आग बस के डीजल टैंक तक पहुंच गई और आग ने विकराल रूप धारण दो अन्य बसों को भी चपेट में ले लिया। मूसाखेड़ी के पास तीन इमली इलाके में हुई दुर्घटना में कमला ट्रैवल्स और सिटीजन ट्रैवल्स की बसों में आग लगी है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू किया। तीनों बसें पूरी तरह से खाक हो चुकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन अन्य कारणों के बारे में पड़ताल की जा रही है।

0
174
कमलेश कुशवाहा, एमडी संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here