अजयगढ़ – अजयगढ़ के वार्ड क्र. 11 के निवासी दीपक अहिरवार पिता गुलाब अहिरवार जो 15 मई रात को इन्दौर से अजयगढ़ पहुँचा था l उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगते ही रात 11 बजे एस.डी.एम. बी.बी. पाण्डे मेडिकल जाँच टीम को लेकर उसके पास स्वयं पहुँच गये l और जाँच टीम ने उसकी सभी ज़रूरी जाँच करके उसे होम आईसोलेशन कराया गया तथा उसे समझाईश दी गई कि घर से बाहर नहीं निकलना और दूसरे व्यक्तियों के सम्पर्क से दूर रहना l जाँच के दौरान एस. डी.एम. के साथ तहसीलदार श्री धीरज गौतम एवं बी.एम.ओ. डॉ. के.पी. राजपूत अपने दल के साथ उपस्थित रहे l
एस.डी.एम. श्री पाण्डे ने दीपक की सराहना करते हुए लोगों से अपील की है कि यदि प्रत्येक नागरिक इसी प्रकार से जागरूक रहते हुए प्रशासन का सहयोग करे तो निश्चित रूप से पन्ना जिला कोविन-19 से मुक्त रहेगा ।


