अजयगढ़। आज उत्कृष्ट विद्यालय अजयगढ़ के ग्राउंड में आरामगंज एल पी जी गैस एजेन्सी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को बांटे गए एल पी जी गैस कनेक्शन जिसमें मुख्य अतिथि संजय सुल्लेरे जी ,विशिष्ट अतिथि अज्यगढ़ एसडीएम कुशल सिंह गौतम जी,तहसीलदार साब,प्राचार्य एस बी गर्ग जी मण्डल अध्यक्ष उमेश सोनी जी ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित गुप्ताजी, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी जी, मण्डल महामंत्री राजेंद्र खटीक जी , आदर्श सोनी जी,जयराम पाठकजी हरी किशोर बाजपेई जी पत्रकार सभी आमंत्रित अतिथियों ने हितग्राहियों को गैस कनेक्शन बांटे गए आरमगंज एल पी जी गैस एजेंसी अजयगढ़ के संचालक और कार्यक्रम के आयोजक धर्मेंद्र प्रताप सिंह जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिसमें उनका स्टाफ आसीस जाडिया, अमित गोस्वामी, भन्नूराजा उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन नीलेश गुप्ता जी ने किया



