उर्वरक के लिए किसानों को नहीं भटकना पड़ेगा :- अमित द्विवेदी, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
152

सिंगरौली 27 फरवरी। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के बदौलत जिले के अन्नदाताओं को एक बड़ी सौगात मिली है। अन्नदाताओं को अब उर्वरक के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा और उन्हें 40 से 50 रूपये अन्य वर्षों की तुलना में अब कम दाम पर उर्वरक समितियों के माध्यम से मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि बरगवां रेलवे स्टेशन पर फर्टिलाईजर के लिए पहली रैक पहुंची। जहां 3 हजार 59 हजार मैट्रिक टन समितियों में पहुंचाने का काम जिला प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। श्री द्विवेदी ने प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ के कामकाज का बखान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बातों में कम काम पर ज्यादा भरोसा करते हैं। उन्होंने बरगवां में फर्टिलाईजर की पहली रैक भिजवाकर यह साबित कर दिया कि किसानों के लिए संवेदनशील हैं। श्री द्विवेदी ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव, सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के अलावा कलेक्टर केव्हीएस चौधरी को दिया है। 

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here