ऊर्जान्चल सिंगरौली-सोनभद्र मे फैला कोयले का काला कारोबार, प्रशासन नहीं कर पा रहा माकूल कार्रवाई, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट
ऊर्जान्चल सिंगरौली-सोनभद्र मे फैला कोयले का काला कारोबार,प्रशासन नहीं कर पा रहा माकूल कार्रवाई, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट सिगरौली एव सोनभद्र ऊर्जान्चल में फल फूल रहा है अवैध कोयले का करोबार कि थमने का नाम नही ले रहा हैं लाख प्रयास के बावजूद भी नये नये तरीका अपनाते हुऐ कोल माफिया एक ही नम्बर की दो दो कोयले की गाड़ियां इस रोड पर दौड़ रही हैं उच्च कोटी के कोयले वाली गाड़ीयाँ पुलिस के तथा कथीक लोगो के देख रेख में मुगल सराय चंदासी मंडी पहुँच जाती हैं तथा घटिया कोयला वाली गाड़ी सही गन्तव्य जगह पहुँचा कर एन सी एल के अधिकारियों के आँखो में धूल झोंक रहे हैं। इस आँख मिचौले के खेल का बीते शनिवार की रात लोगो ने अनपरा थाना गेट की 100 मीटर दूरी पर अवैध कोयले की गाड़ी रोक कर जाँच पड़ताल शुरू कर महावीर ट्रांसपोर्ट के मैनेजर की उपस्थिति में दो गाड़ियों को पुलिस को सौपा दिया तथा उसी नम्बर की एक गाड़ी बीना कागज़ात की मोरवा पुलिस पकड़ कर कोतवाली में खड़ी कर दी। अवैध करोबार में लिप्त पुलिस के तथा कथीक लोगो के हाथ पाव फूलने लगे। मौके पर पहुची पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गयी। तथा अनपरा पुलिस ने महाबीर ट्रांसपोर्टर अलिकेश जैन के शिकायत पर पांच हाईटेक चोरो पर धारा 379ए411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज । बीते 7.12.2019 को करीब सात बजकर 30 मिनट पर महाबीर ट्रांसपोर्ट से गाड़ी नंबर न्च्64ज्9689 व न्च् 54 ज् 6889 ट्रिप टेलर एनसीएल खड़िया परियोजना के क्ण्व्ण्छव 144 का कोयला लेकर मोरवा रेलवे साइडिंग के लिये रवाना हुयी लेकिन दोनों उपरोक्त गाड़िया मोरवा रेलवे साइडिंग पर नही पहुँची ।तब महाबीर ट्रांसपोर्टर के अलिकेश जैन ने उक्त दोनों गाड़ियों की तलाश करते हुये अनपरा की ओर आये देखा कि दोनों गाड़िया लदी हालत में बन विभाग अनपरा के पास सड़क के किनारे खड़ी है।उक्त दोनों गाड़ियों में दोनों चालक बैठे थे जब मै पूछताछ करने लगा वाहन संख्या न्च् 64ज् 9689 का चालक रबी कुमार पनिका निवासी कुलडोमरी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र पकड़ा गया।कोयले का कागजात मांगा तो कहा मेरे पास नही है।वाहन संख्या न्च् 54ज् 6889 के केविन में कागजात की तलाश की गई तो कुछ भी नही मिला।यह भी सूचना है कि गाड़ीन्च् 64ज् 9689 थाना मोरवा में पकड़ी गई है।एक ही नम्बर की दो गाड़िया संदेह का विषय है।पकड़े गए चालक रबी कुमार पनिका ने बताया हम दोनों चालक शहजाद पुत्र अज्ञात निवासी काशी मोड़ थाना अनपराए सोनू नायडू पुत्र अशोक राज निवासी ू प कालोनी अनपरा व अनिल सिंह पटेल पुत्र अज्ञात के कहने पर गाड़ी को कोयला के साथ वाराणसी लेकर जा रहे थे।इससे स्पष्ट होता है उपरोक्त गाड़ियों कोयला चोरी करके बेचने जा रहा था।पुलिस ने अनपरा पुलिस ने महाबीर ट्रांसपोर्टर अलिकेश जैन के शिकायत पर पांच हाईटेक चोर रबी कुमार पनिका ने एक अन्य चालकए शहजाद पुत्र अज्ञात निवासी काशी मोड़ थाना अनपरा सोनू नायडू पुत्र अशोक राज निवासी ू प कालोनी अनपरा व अनिल सिंह पटेल पुत्र अज्ञात पर आईपीसी की धारा 379ए411 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की।