मशीन से प्रति घण्टे दो व्यक्तियो की हो सकेगी स्वास्थ्य कि जांच
सिंगरौली । कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने जानकारी देते हुये बतया कि जिले मे लगभग एक संप्ताह के अंदर कोरोना वायरस टेस्टिंग मशीन उपलब्ध होगी। जिससे कोरोना वायरस के लंक्षण वाले व्यक्तियो की समय पर जॉच हो सकेगी। मशीन के आने के बाद सेम्पलो को बाहर जॉच के लिए नही भेजना पड़ेगा मशीन से हर घण्टे दो व्यक्तियो की जॉच की जा सकेगी यानि दिन के 24 घण्टो मे 48 व्यक्तियो के सेम्पल की जॉच की जा सकेगी। कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अपने जिले मे भी मशीन उपलंब्ध कराने के आदेश दिये गये है। कलेक्टर ने कहा कि रमडिहा एवं ठठरा गाव के लोगो को भयभीत या डरने की जरूरत नही है इन गाव मे जो 6 पाजीटिव केश पाये गये सभी संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य है। उन्होने बताया के सभी को गाव के नये पंचायत भवन मे रखा गया है। सभी व्यक्ति जल्द ही स्वाथ्य होकर अपने अपने घरो मे लौटेगे। हमे डरने की जरूरत नही है हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना है। कलेक्टर ने आग्रह किया कि जो भी व्यक्ति बाहर से जिले मे आये है बेझिझक उनकी जानकारी से अवगत कराये। ताकि समय पर उनकी स्वास्थ्य जॉच की जा सके। उन्होने बताया कि चितरंगी क्षेत्रातंर्गत के रमडिहा तथा ठठरा गाव लोगो के साथ साथ जिले की अन्य तहसीलो मे स्थिति गावो मे बाहर से आये 72 लोगो का सेम्पल कलेक्टर कर उन्हे जॉच के लिए भेजा गया है। यदि किसी को सर्दी जुखाम बुखार जैसे लंक्षण महसूस हो तो तत्काल इसकी जानकारी से अवगत कराये। आप सब के घरो मे ही इस कार्य मे लगी टीम पहुचकर टेस्टिंग के लिए सेम्पल कलेक्ट करेगी। उन्होने बताया कि जिस व्यक्ति का सेम्पल जॉच के कलेक्ट किया जायेगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। कलेक्टर ने कहा किसी भी प्रकार अफवाह में ध्यान नही देना है जिला प्रशासन के साथ इस कार्य मे लगे हुये सभी अधिकारी कर्मचारी आपको सेवा देने के लिए हर समय तत्पर है।